आज का राशिफल (18 april 2023 in Hindi) : इन राशि वालों पर बरसेगा पैसा, भोलेनाथ की बनेगी इन पर असीम कृपा

Daily Horoscope 18 april 2023 in Hindi: आज के राशिफल के अनुसार 17 अप्रैल 2023, सोमवार का दिन मेष राशि वालों को लक्ष्‍य प्राप्ति कराएगा. वहीं कर्क राशि वालों को कोई बीमारी परेशान कर सकती है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल.
आज का राशिफल (18 april 2023 in Hindi) : इन राशि वालों पर बरसेगा पैसा,  भोलेनाथ की बनेगी इन पर असीम कृपा

मेष: परिवार की मुश्किलें खत्म होंगी. अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे. घर को हमेशा साफ रखें.  शुभ रंग सफेद उपाय पीपल वृक्ष की सेवा करें

वृष: जरूरतमंद बच्चों को मिठाई बांटें. मरीजों को दवा का दान करें. दिन बहुत आरामदायक रहेगा.  शुभ रंग हरा उपाय हरी फल सब्जी का दान करें

मिथुन: व्यापारियों का समय शुभ है. पक्षियों को दाना अवश्य डालें. सभी रिश्तों का सम्मान करें.  शुभ रंग लाल उपाय माथे पर केसर तिलक करें

कर्क: अपने सहकर्मियों का सम्मान करें. बीमारियों पर खर्च होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.  शुभ रंग नारंगी उपाय मीठे फल का दान करें

सिंह: परिवार के साथ घूमने जाएंगे. दोपहर के बाद ही कोई कार्य करें. पैसा उधार ना दें.  शुभ रंग नारंगी उपाय शिवलिंग पर जल चढ़ाएं

कन्या: नौकरी में ट्रांसफर से लाभ होगा. फिजूलखर्ची ना करें. नया घर खरीदने का योग है.  शुभ रंग कत्थई उपाय गेहूं गुड़ का दान करें

तुला: कर्ज की समस्या बढ़ सकती है. दोपहर तक समय अनुकूल नहीं है. माता पिता के साथ समय बिताएं.  शुभ रंग गुलाबी उपाय कच्चा दूध दान करें

वृश्चिक: सेहत की समस्या परेशान करेगी. सही समय पर अपने घर पहुंचे. सारा दिन दौड़ भाग बनी रहेगी.  शुभ रंग मरून उपाय सूर्यदेव को जल अर्पित करें

धनु: दिन भर आराम रहेगा. शाम तक मीठी वस्तु का दान करें. मित्र के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं.  शुभ रंग गुलाबी उपाय गणेश जी को लड्डू चढ़ाएं

मकर: अपनों से प्यार से बात करें. आज कर्ज बिलकुल ना लें. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.  शुभ रंग आसमानी उपाय गाय की सेवा करें

कुंभ: काम के बोझ के कारण व्यस्त रहेंगे. परिवार के लिए समय अवश्य निकालें. छोटी यात्रा करनी पड़ेगी.  शुभ रंग गुलाबी उपाय बच्चों को मिठाई दें

मीन: संबंधों में स्नेह बना रहेगा. दोपहर बाद कहीं घूमने जाएंगे. अपनों पर गुस्सा ना करें.  शुभ रंग आसमानी उपाय फल सब्जी दान करें

Share this story