Aaj Ka Sone Ka Bhav: लो भाई कर लो खरीदारी, सोने की कीमत औंधे मुंह गिरी, जानिए 10 ग्राम का ताजा भाव

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 45,950 रुपये पर खरीदा जा रहा है 24 कैरेट वालाो सोना 180 रुपये की गिरावट के साथ 50,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है।
Aaj Ka Sone Ka Bhav: लो भाई कर लो खरीदारी, सोने की कीमत औंधे मुंह गिरी, जानिए 10 ग्राम का ताजा भाव

भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी कीमतों में इन दिनों काफी उठा-पटक देखने को मिल रहा है, जिससे खरीदारों के चेहरे पर काफी असमंजस के बादल छाए हुए हैं। मानसूनी विदाई के बीच अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।

गोल्ड अपने हाई लेवल रेट से करीब 4,700 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी का मौक गंवाया तो नुकसान भरा हो सकता है। देश के रिटेल बाजार में सोना बुधवार 150 रुपये तक कीमत नीचे लुढ़क गई।

वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 49150 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा 20 रुपये की गिरावट दर्ज करने के बाद 49155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

वहीं, चांदी का दिसंबर वायदा 263 रुपये की उछाल के साथ 56,606 रुपये प्रति किलो के रेट पर दर्ज किया जा रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित इन महानगरों में जानिए सोने का भाव :

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 45,950 रुपये पर खरीदा जा रहा है 24 कैरेट वालाो सोना 180 रुपये की गिरावट के साथ 50,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 45800 रुपये पर और 24 कैरेट वाला सोना 170 रुपये सस्ता होकर 49960 रुपये पर खरीदा जा रहा है।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 46200 रुपये और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये सस्ता होकर 50400 रुपये पर बिकता देखा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 150 रुपये कम होकर 45800 पर चल रही है। वहीं, 24 कैरेट वाला सोना 170 रुपये सस्ता होकर 49960 रुपये दर्ज किया जा रहा है।

अगर आप इन महनगरों के अलावा कहीं से खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले सोने की कीमत जरूर पता कर लें।

Share this story