जल्दी करें! सिर्फ 11 हजार की डाउन पेमेंट में खरीदें Hero Glamour XTEC, जानें कितनी होगी EMI

Hero Glamour XTEC: भारत के टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtech) को अपने आकर्षक और स्पोर्टी लुक के लिए पसंद किया जाता है।
जल्दी करें! सिर्फ 11 हजार की डाउन पेमेंट में खरीदें Hero Glamour XTEC, जानें कितनी होगी EMI

Hero Glamour XTEC: भारत के टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtech) को अपने आकर्षक और स्पोर्टी लुक के लिए पसंद किया जाता है। यह बाइक 125 सीसी इंजन सेगमेंट में बहुत पॉपुलर है। इसे कंपनी ने हाल ही में बाजार में उतारा है। यह कंपनी की एक स्टाइलिश बाइक है।

कंपनी की इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹88,820 है और यह किमत ऑन रोड होने पर ₹1,05,417 पर पहुँच जाती है। यह बाजार में उप्लब्ध एक बेहतरीन बाइक है जिसपर कंपनी फाइनेंस सुविधा का लाभ भी उप्लब्ध करा रही है।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtech) बाइक की फाइनेंस प्लान

हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtech) डिस्क ब्रेक वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक ₹94,417 का लोन उप्लब्ध करा देती है। उसके बाद कंपनी के पास ₹11,000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करना होता है। हर महीने ₹3,033 की मंथली ईएमआई बैंक के पास जमा करके लोन को चुका सकते हैं।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtech) डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर 3 वर्ष के लिए लोन मिलता है। लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से बैंक ब्याज लेती है। आइये जानते है इस बाइक के पावर और इंजन के बारे में

इस बाइक की पावर है बेमिसाल

हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtech) बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 10.84 पीएस की पावर और 10.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमे कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया है।

यह एक तेज रफ्तार बाइक है जिसमे कंपनी 69.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। इस बाइक फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको मिल जाता है। ये बाइक अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। इसका सस्पेंशन भी बेहतर है और ये बहुत स्पीड से चल सकता है।

Share this story