Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

New Rajdoot 350 : नई राजदूत 350 देगी Bullet को धूल चटाने पर मजबूर, जानें कब होगी लॉन्च

New Rajdoot 350 एक बहुत ही पावरफुल बाइक होने वाला है, इस बाइक का डिजाइन और इंजन Performance पुराने Rajdoot 350 के मुकाबले में काफी ज्यादा स्टाइलिश और साथ ही पावरफुल होने वाला है। 
New Rajdoot 350 : नई राजदूत 350 देगी Bullet को धूल चटाने पर मजबूर, जानें कब होगी लॉन्च
New Rajdoot 350 : नई राजदूत 350 देगी Bullet को धूल चटाने पर मजबूर, जानें कब होगी लॉन्च

New Rajdoot 350 : आज जब भी आप कोई रेट्रो स्टाइल क्लासिक बाइक लेने के बारे में सोचते है, तो आपके दिमाग में Royal Enfield या फिर Jawa के बाइक्स का ख्याल ही सबसे आता है। लेकिन आज से कुछ समय पहले यानी 90s में ऐसा नहीं था, तब लोग Yamaha के RX 100 और Rajdoot 350 को ज्यादा पसंद करते थे। 

आज के वक्त में भी ऐसे कई लोग है, जो की Rajdoot 350 Bike के नए अवतार के लिए काफी बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। यदि आप भी New Rajdoot 350 बाइक के नए अवतार के लॉन्च के लिए काफी बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। तो बता दे कि कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार यह बाइक जल्द लॉन्च हो सकता है। चलिए New Rajdoot 350 इंजन, फीचर्स साथ ही लॉन्च डेट के बारे में जानते है। 

New Rajdoot 350 

New Rajdoot 350 एक बहुत ही पावरफुल बाइक होने वाला है, इस बाइक का डिजाइन और इंजन Performance पुराने Rajdoot 350 के मुकाबले में काफी ज्यादा स्टाइलिश और साथ ही पावरफुल होने वाला है। New Rajdoot 350 Launch Date की बात करें, तो इसके बारे में कन्फर्म कुछ बताया नहीं का सकता है। क्यूंकि इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार 2026 तक लॉन्च हो सकता है। 

New Rajdoot 350 

New Rajdoot 350 बाइक रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन के साथ कई सारे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश हो सकता है। अब यदि New Rajdoot 350 Price की बात करें, तो क्यूंकि अभी तक यह बाइक लॉन्च नहीं हुआ है। इस कारण इसके कीमत के बारे में तो कुछ कहां नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम ₹1.90 लाख के करीब हो सकता है। 

New Rajdoot 350 Engine 

New Rajdoot 350 Bike पर हमें सिर्फ रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखन को मिल सकता है। यदि New Rajdoot 350 Engine की बात करें, तो इस बाइक में हमें 350cc का लिक्वड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। यह पावरफुल इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हो सकता है। 

New Rajdoot 350 Features 

New Rajdoot 350 Features की बात करें, तो इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS, मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है।

Share this story