इन दो धाकड़ SUVs पर कंपनी दे रही ₹1.30 लाख का डिस्काउंट, देखें डिटेल
नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : जीप भारत में कम्पास और मेरिडियन एसयूवी बेचती है। अगर आप सस्ते में एक लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी जीप कंपनी ने एक जबरदस्त ऑफर दिया है। जी हां, सितंबर महीने में जीप कंपास और मेरिडियन पर सितंबर में 1.30 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
वहीं, ग्रैंड चेरोकी पर 4.50 लाख रुपये की छूट मिल रही है। जीप कंपास 1.40 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। आइए इन SUVs पर मिलने वाली छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जीप कंपास डिस्काउंट ऑफर
इस महीने कंपास पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा कैश डिस्काउंट है। वर्तमान में यह केवल स्पोर्ट, नाइट ईगल, लिमिटेड और S ट्रिम्स में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को मई 2023 में बंद कर दिया गया है। ऑयल बर्नर में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4x4 के साथ 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं।
मेरिडियन पर डिस्काउंट ऑफर
इस बीच मेरिडियन एक डीजल-केवल थ्री-लाइन एसयूवी है, जिसे लिमिटेड (o) और लिमिटेड प्लस वैरिएंट में पेश किया जाता है, जो अपलैंड और X खास वैरिएंट के साथ बेचे जाती है। इस महीने मेरिडियन पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
इस एसयूवी पर कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। यह ऑफर इन मॉडलों के वैरिएंट, स्थान और उपलब्धता के आधार पर मिलती और केवल 30 सितंबर 2023 तक वैलिड है।