मार्केट में आ गया सिर्फ 197 रुपये में BSNL का सबसे धाकड़ प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा से Jio, Aayi और VI के उड़ गए होश

हम सब जानते हैं कि आज के समय में कॉलिग और डाटा की खपत बढ़ गई है, जिससे अपने लिए खास प्लान को सर्च करना एक बड़ी चुनौती होती है। वही कंपनियों अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान को सेल कर रही है। 
मार्केट में आ गया सिर्फ 197 रुपये में BSNL का सबसे धाकड़ प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा से Jio, Aayi और VI के उड़ गए होश

नई दिल्ली : हम सब जानते हैं कि आज के समय में कॉलिग और डाटा की खपत बढ़ गई है, जिससे अपने लिए खास प्लान को सर्च करना एक बड़ी चुनौती होती है। वही कंपनियों अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान को सेल कर रही है।  नमें Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea, BSNL शामिल हैं। ये कंपनियां यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा वैधता और जबरदस्त ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं।

वही इन टेलेकॉम कंपनियों में BSNL की तो ये कंपनी 200 रुपये से कम में एक बढ़िया प्लान दे रही है, आप को बता दें कि सरकारी कंपनी इन कंपनियों के टक्कर में खास फायदे दे रही है। यहां पर बात करेगें कि BSNL  के ऐसे प्लान और रिचार्ज के बारे में जो Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea के मुकबले काफी फायदेमंद है। तो चलिए यहां जानते हैं।

BSNL का 197 रुपए वाले प्लान:

BSNL के इस  प्लान की कीमत 197 रुपये है। इसके साथ 100 दिन की वैधता दी जा रही है। इस तरह के प्लान मार्केट में शायद ही हैं जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है और उसके साथ 100 दिन की वैधता मिलती है।

Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea के मुकबले में कंपनी ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। जिससे आप अपने दोस्तों या परिजनों से जी भर कर बातें कर सकते हैं। वहीं, अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है।

हर दिन 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करने के बाद इंटनरेट की स्पीड 40 Kbps रह जाएगी। इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। ये सभी बेनिफिट्स केवल 18 दिन के लिए दिए जाएंगे। साथ ही ZING सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea से बेहतर है  BSNL का प्लान:

दरअसल आप को बता दें कि  BSNL एक सरकारी कंपनी है, जिससे कंपनी अपने ग्राहकों को अपने ओर खीचने के लिए खास प्लान को ऑफऱ करती रहती है, जिससे ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। वही BSNL के अलावा मार्केट में Jio-Airtel-Vi मौजूद हैं। इन कंपनियों के पास अभी तक तो ऐसे कोई प्लान नहीं हैं जो इस बेनिफिट के साथ आते हों।

Share this story