Business Loan : अब कोई भी शुरू कर सकता है बिजनेस, सरकार दे रही है 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन

बेरोजगारी को खत्म करने व लोगों के खुद के रोजगार स्थापित कराने के लिए सरकार नए कदम उठा रही है। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास बिजनेस (loan scheme for new business) के लिए फंड नहीं है तो ये खबर आपके लिए ही है। अब सरकार की ओर से बिजनेस करने वालों के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के फायदे
सरकार की और से आम नागरिकों के लिए कई सारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) का नाम सरकार की पॉपुलर योजना में शामिल है। प्रधानमंत्री की यह योजना नए बिजनेस की शुरूआत करने वाले लोगों के लिए कारगर साबित हो सकती है। इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि छोटे उद्योगों के लिए लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन (startup business loan) प्रोवाइड कराया जाता है।
यहां से ले सकते हैं लोन
आपको बता दें कि ये लोन कमर्शियल बैंकों, RBI, लघु वित्त बैंकों, MFI और NBFC द्वारा दिए जाते हैं। अगर आप इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस योजना (mudra loan for new business) की ऑफिशियल साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत तीन श्रेणी शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी में लोन दिया जाता है।
कैटेगरी अनुसार लोन की रकम
- शिशु श्रेणी में तो 50,000 रुपये तक का लोन
- किशोर श्रेणी में 50,001 रुपये से लेकर 5,00,000 रुपये तक का लोन
- तरुण श्रेणी 5,00,001 रुपये से लेकर 10,00,000 रुपये का लोन
- इस योजना के तहत शिशु और किशोर के लिए जीरो प्रोसेसिंग फीस है। वहीं, तरूण के लिए 0.50 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस निर्धारित की गई है।
स्टैंड अप इंडिया स्कीम में नहीं देना पड़ता कॉलेटरल
सरकार द्वारा शुरू की गई स्टैंड अप इंडिया स्कीम (Stand up India Loan Scheme) के तहत अनुसूचित महिलाओं और SC और ST उद्यमियों को कारोबार करने के लिए प्रेरित करना है। इस स्कीम के तहत SC/ST उद्यमियों को 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक का लोन प्रोवाइड कराया जाता है। इसके लिए उन्हें कोई कॉलेटरल (loan for new business) भी नहीं देना पड़ता।
स्टैंड अप इंडिया स्कीम के फायदे
इस योजना के तहत 7 साल के रीपेमेंट शेड्यूल के अनुसार लोन की दरें तय की जाती हैं, जिसका मोरेटोरियम पीरियड (moratorium period) 18 महीने का हो सकता है। इस स्कीम के तहत अगर कोई कारोबारी बिजनेस शुरू कर रहा है तो उस दौरान उसको 3 वर्ष तक इनकम टैक्स में छूट (Stand-Up India Scheme ke fayde) मिलती है। इस स्कीम के द्वारा सरकार उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रही है। हालांकि इस बिजनेस के बाद बेस रेट के साथ 3 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट लगता है, हालांकि यह टेन्योर प्रीमियम से ज्यादा नहीं हो सकता है।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम स्कीम के तहत लोन
सरकार समुचित विकास के लिए हर वर्गों के लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करती है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम स्कीम (National Small Industries Corporation) भी एक पॉपुलर सरकारी योजना है, जिसके तहत लोन दिया जाता है।
सरकार की यह योजना मार्केटिंग, टेक्नॉलोजी, फाइनेंस और अन्य सहायता सेवा के तहत सेवाएं देता है। इस स्कीम के तहत युवाओं को दो प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जाते हैं। सरकार का इस योजना को शुरू करने का मकसद स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) सेक्टर को बढ़ावा देना है।
मार्केटिंग सहायता योजना
मार्केटिंग सहायता योजना (Marketing Assistance Scheme) से आप अपने बिजनेस की ग्रोथ कर सकते हैं और अपने बिजनेस को नई ऊचांइयों तक पहुंचा सकते हैं। मार्केटिंग सहायता योजना के तहत मिलने वाली अकाउंट का यूज अपनी पेशकशों के बाजार मूल्य को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
क्रेडिट सहायता योजना
इसकी दूसरी योजना है क्रेडिट सहायता योजना (credit assistance scheme)। इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चे माल की खरीद, वित्त, मार्केटिंग आदि के लिए वित्तीय सहायता मिल सकती है।
क्रेडिट गारंटी फंड योजना में कितना लोन मिलता है
बिजनेस का ट्रेंड इन दिनों युवाओं में खूब बढ़ रहा है। सरकार द्वारा क्रेडिट गारंटी स्कीम (Credit Guarantee Fund Scheme) का निर्माण भी स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इस स्कीम के तहत स्टार्टअप कंपनियों को अधिकतम 5 करोड़ रुपए का लोन (Credit Guarantee Scheme) उपलब्ध हो जाता है। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाएगा। हालांकि इस स्कीम के लिए, मंजूरी राशि पर 2 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से घटाकर 0.37 प्रतिशत गारंटी शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
MSME लोन स्कीम के फायदे
सरकार हर वर्ग के लिए लोन स्कीमें संचालित कर रही है। सरकार ने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए MSME लोन स्कीम (Micro, Small and Medium Enterprises) की शुरुआत की है। अगर कोई व्यक्ति खुद का कारोबार स्टार्ट करना चाहता है तो इस स्कीम के तहत कोई भी नया या मौजूदा कारोबारी 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है।
हालांकि जब आप इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो लोन का प्रोसेस पूरा होने में लगभग 8 से 12 दिन (MSME Loan kitne din me milta hai) लगते हैं। वहीं, आवेदन के बाद लोन के लिए स्वीकृति और अस्वीकृति में सिर्फ एक घंटे का समय ही लगता है।