JIO ने डेटा और वैलिडिटी के मामले में बजा दी Airtel की बैंड, सिर्फ एक रिचार्ज में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और बंपर डेटा

Reliance Jio vs Airtel Recharge Plan: रिलायंस जियो कंपनी ने अपने किफायती रिचार्ज प्लान्स से टेलीकॉम मार्केट में खास पहचान बनायी है।
JIO ने डेटा और वैलिडिटी के मामले में बजा दी Airtel की बैंड, सिर्फ एक रिचार्ज में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और बंपर डेटा

Reliance Jio vs Airtel Recharge Plan: रिलायंस जियो कंपनी ने अपने किफायती रिचार्ज प्लान्स से टेलीकॉम मार्केट में खास पहचान बनायी है। जियो कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नये-नये प्लान लाती रहती है।

वैसे तो जियो कंपनी के पास हर बजट वाले प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन आज हम यहां आपको दो ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप एक बराबर पैसा खर्च करके अधिक बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। दोनों प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा सहित हर सुविधा मिलती है। तो आइए जानते हैं दोनों प्लान्स में से आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट है।

रिलायंस जियो का 209 रुपये वाला प्लान

# रिलायंस जियो का 209 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

# इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 GB डेटा मिलता है।

# प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

# ग्राहक इस प्लान के तहत टोटल 28 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

# प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

# प्लान में हर दिन 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं।

एयरटेल का 209 रुपये वाला प्लान

# एयरटेल का यह प्लान 21दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

# प्लान में हर दिन 1 GB डेटा मिलता है।

# प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है।

# इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी प्रदान किए जा रहे हैं।

# इस प्लान में यूजर्स को Wynk Music Free ,Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

दोनों प्लान में अंतर

देखा जाये तो दोनों प्लान में आपके लिए जियो का प्लान अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है, जबकि एयरटेल का प्लान 21 दिनों की वैधता के साथ आता है। जियो के प्लान में आप टोटल 28 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं, एयरटेल के प्लान में 21 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

Share this story