एसबीआई की एफडी से बन जाइए लखपति, 1 लाख लगाएं और पाएं 2 लाख से अधिक
अपने व बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई कहीं न कहीं निवेश जरूर करता है। आज के समय में निवेश करने के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न का विकल्प ही लोगों की पहली प्राथमिकता होती है, ताकि वे कम समय में अधिक रकम पा सकें। ऐसा ही शानदार विकल्प है SBI में एक खास स्कीम के तहत एफडी (State Bank of India FD) कराना। इस स्कीम के तहत एफडी करवाकर लोग काफी लाभ कमा रहे हैं। आपके लिए भी यह स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
बिना जोखिम के मिलता है अच्छा रिटर्न
एसबीआई की फिक्सड डिपॉजिट स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) निवेश के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें पैसे को दोगुना करने का आपको शानदार मौका मिलता है और वह भी बिना किसी जोखिम के। बता दें कि एसबीआई की तरफ से ग्राहकों को अलग-अलग अवधि वाली एफडी (FD) पर अलग-अलग ब्याज दिया जाता है, जिसका लाभ उठाकर आप अपने व अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
सीनियर सिटीजन के लिए भी खास ब्याज दरें
SBI की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर के 10 साल तक की एफडी (SBI FD interest rates) का विकल्प बैंक की ओर से दिया जाता है। इनमें ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर के 6.5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं सीनियर सिटीजन के लिए तो 3.5 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज बैंक की ओर से अलग-अलग टेन्योर वाली एफडी (FD rates) पर दिया जा रहा है।
ऐसे होता है ग्राहकों का पैसा डबल
एसबीआई में 10 साल की अवधि वाली एफडी (FD interest rates) के लिए 1 लाख रुपये एक साथ जमा कराने पर ये पैसा मैच्योरिटी पर लगभग डबल यानी 2 लाख हो जाता है। इस एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों को 6.5 फीसदी ब्याज दर मिलती है, जो आपको ब्याज के रिटर्न के रूप में 90,555 लाख की राशि प्रदान करेगा। इस तरह 10 साल में आपकी ओर से जमा कराए गए पैसों व ब्याज सहित करीब दो लाख रुपये आपको मिलेंगे।
मूल जमा रकम से अधिक मिलती है ब्याज राशि
एसबीआई की ओर से खासकर सीनियर सिटीजन (senior citizens) के लिए एफडी पर गजब के ऑफर हैं। 10 साल वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज बैंक की ओर से दिया जा रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन (interest rates for senior citizens) 1 लाख रुपये 10 साल वाली एफडी में निवेश करता है तो वह मैच्योरिटी पर 2 लाख से भी अधिक रकम पा सकेगा यानी कुल रिटर्न 2,10,234 रुपये का होगा। इसमें मूल जमा कराई गई रकम से ज्यादा तो ब्याज ही मिल जाता है।
यानी ब्याज राशि 1,10,234 रुपये की होती है और मूल जमा रकम 1 लाख, इस तरह से सीनियर सिटीजन 2 लाख से अधिक पैसा पाते हैं।