Business Ideas : नौकरी की बजाय 10 हजार में शुरू करें ये 5 बिजनेस और घर बैठे पाएं बेहतरीन कमाई

Business Ideas : आजकल ज्यादातर लोग नौकरी की बजाए खुद का बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन लोगों को बिजनेस (Business Ideas ) से जुड़ी सही जानकारी नहीं होने के कारण वह अपना कारोबार करने में असर्मथ हो जाते हैं। आपने लोगों को ये कहते तो सुना ही होगा कि बिजनेस करना सबके बस की बात नहीं होती है। और इसमें मुनाफा होने से पहले काफी इन्वेस्ट करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ये बातें बीते दिनों की हो चुकी हैं।
दरअसल, आज मार्केट में कुछ बिजनेस तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। जिन्हें शुरू करने के बाद आपको एक दो महीनों में ही मोटी कमाई होने शुरू हो जाती है। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि इन बिजनेस को करने के लिए आपको अधिक निवेश करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
साथ ही बैंकों या अन्य संस्थाओं से लोन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप भी घर बैठे हर महीने तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच बिजनेस आइडिया (Best Business Ideas) देने जा रहे हैं। जिनसे मोटी कमाई की जा सकती है।
प्रोडक्ट लेबलिंग
सबसे पहले नंबर पर आता है प्रोडक्ट लेबलिंग का बिजनेस (product labeling)। आजकल मार्केट में प्रोडक्ट लेबलिंग का तेजी से बढ़ता हुए बिजनेस सेगमेंट है जिसमें आपको शायद ही कभी बिजनेस की कमी मिलेगी। दरअसल, आजकल फ़ूड आइटम्स से लेकर कॉस्मैटिक्स तक ना जाने कितनी चीजे हैं जिनके लिए आप लेबलिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपके अधिक निवेश (investment News) करने की जरूरत नहीं है। इस बिजनेस को आप 10 हजार रुपये में भी शुरू कर सकते हैं और रोजाना आसानी से 1000 से लेकर 5000 रुपये कमा सकते हैं।
वॉटर बॉटलिंग
दूसरे नंबर पर आता है वॉटर बॉटलिंग का बिजनेस। आजकल मार्केट में वॉटर बॉटलिंग का बिजनेस (Water Bottling Business) काफी फलफूल रहा है। वाटर बॉटलिंग का मतलब होता है पानी को शुद्ध करके बोतलों में पैक करना। दूर दराज के इलाकों में बॉटल्ड वॉटर की खपत काफी बढ़ रही है जिसे देखते हुए इस बिजनेस पर पैसे लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। छोटे लेवल पर भी इसे शुरू कर सकते हैं और 2000 से लेकर 5000 रुपये डेली कमा सकते हैं।
रॉ मटीरियल से प्रोडक्ट बनाना
तीसरे नंबर पर आता है। रॉ मटीरियल से प्रोडक्ट (Business of making products from raw material) बनाने का बिजनेस। आजकल क्लीनर्स से लेकर हैण्ड वॉश समेत तमाम ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनके रॉ मटीरियल्स आसानी से मिल जाते हैं।
इन रॉ मटीरियल्स में बस आपको पानी में मिक्स करना होता है और कुछ समय यानी घंटों के लिए रखना होता है, जिसके बाद यह बिना किसी एक्स्ट्रा मेहनत के तैयार हो जाता है और तैयार products को घर पर बॉटल डालकर बाजार में भेज दिया जाता है। कम बजट में खुद का कारोबार शुरू करने वालों के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस बिजनेस (Business News) से हर महीने अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
क्लाउड किचन
चौथे नंबर पर आता है क्लाउड किचन का बिजनेस। क्लाउड किचन का कॉन्सेप्ट तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। दरअसल अब आप बिना किसी रेस्टॉरेंट (restaurant) सेटअप के अपने ही घर के किचन (cloud kitchen business) का उपायोग करके स्वादिष्ट खाना बनाकर लोगों को बेच सकते हैं और इसके लिए आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं।
आजकल फूड ऐप्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इसलिए आपका यह बिजनेस शुरू करते ही तेजी से ग्रो कर सकता है। यह जीरो इन्वेस्टमेंट (investment) वाला सबसे बेस्ट बिजनेस है जिससे आप हर महीने 1000 रुपये से 4000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।