CIBIL Score : बैंक लोन के लिए सिबिल स्कोर जरूरी नहीं! जानें कैसे खराब सिबिल स्कोर वाले भी पा सकते हैं लोन

CIBIL Score : किसी भी व्यक्ति को अचानक से पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है, लेकिन इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर बेहद मायने रखता है। समय पर लोन मिलना या न मिलना पूरी तरह से आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड होता है। जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा (Good CIBIL Score) होता है, उनको तो लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन अगर सिबिल स्कोर खराब होता है तो ऐसे में लोन मिलने के चांस कम ही होते हैं।
अगर आपका भी सिबिल स्कोर (cibil score ke rules) खराब है और आपको लोन की जरूरत है तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप खराब सिबिल स्कोर में भी आसानी से लोन (loan tips) ले पाएंगे।
क्या है क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर (cibil score) की संख्या तीन अंकों की होती है जो 300 से लेकर 900 के बीच होती है। अगर यह संख्या 750 से ऊपर की हो तो क्रेडिट स्कोर को बेहतर होता है। वहीं, अगर संख्या 550 से लेकर 750 के बीच की हो तो सिबिल स्कोर ठीक है, जबकि 550 से नीचे का सिबिल स्कोर (Loan ke liye Kitna ho Cibil Score) खराब ही माना जाता है। इसलिए जिस भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 550 से नीचे होता है, उन्हें लोन मिलने में परेशानी होती है।
खराब क्रेडिट स्कोर में कैसे मिलेगा लोन
इमरजेंसी में तो ज्यादातर व्यक्ति पर्सनल लोन (Personal Loan Tips) का ही सहारा लेता है, लेकिन अगर सिबिल स्कोर खराब है तो कहा जाता है कि खराब क्रेडिट स्कोर होने पर पर्सनल लोन भी नहीं मिलता है। हालांकि, ये जरूरी नहीं है। अब ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए आप खराब क्रेडिट स्कोर (Bad Cibil Score) के बावजूद भी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं और बैंक आपको ये लोन देने से मना भी नहीं कर सकता है।
लोन लेने के लिए आजमाएं ये तरीका
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब (cibil score) है और आपको लोन की जरूरत है तो बता दें कि खराब क्रेडिट स्कोर होने पर भी व्यक्ति को-साइनर या गारंटर की मदद से लोन ले सकता है। अगर कोई भी व्यक्ति को-साइनर (Co-Signer) की मदद से लोन के लिए अप्लाई करता है तो बैंक उसके क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देगा। वहीं, गारंटर से बैंक को यह सुनिश्चित हो जाता है कि आप बैंक द्वारा लिए गए लोन के भुगतान में चूक नहीं करेंगे।
खराब क्रेडिट स्कोर से ऐसे भी मिल जाएगा लोन
पर्सनल लोन (Personal Loan ke liye cibil Score) लेने का एक और तरीका भी है। अगर क्रेडिट स्कोर खराब हैं तो इमरजेंसी में प्रोपर्टी को गिरवी रखकर भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है। प्रोपर्टी गिरवी रखना भी एक गारंटर की तरह ही है।
बस इसमें गारंटर की जगह आपको लोन लेने के लिए अपनी कोई एसेट बैंक के पास गिरवी रखनी होती है, ये आपके लोन के दस्तावेजों के साथ अटैच हो जाती है। अगर आप लोन को समय पर नहीं चुकाते हैं तो बैंक आपके द्वारा लोन नहीं चुकाने पर आपकी गिरवी रखी प्रॉपर्टी को बेच सकता है।
कम राशि का लोन मिलना होता है आसान
सिबिल स्कोर खराब (low Cibil Score pr kaise le loan) होने की दशा में किसी भी लोन के अप्रूवल में मुश्किल आती है। हालांकि, अगर लोन में आपको कम रकम की जरूरत होती है तो पर्सनल लोन मिल सकता है। इससे लोन की रकम कम होने से कर्ज देने वाले संस्थान या बैंकों का जोखिम कुछ कम हो जाता है।
कई बार क्रेडिट रिपोर्ट (cibil score updates) में गलतियां आपके खराब क्रेडिट स्कोर का कारण बन सकती हैं, जिससे आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है।अपने क्रेडिट स्कोर को ठीक रखने के लिए आप सालभर में कम से कम एक बार क्रेडिट रिपोर्ट ऑनलाइन जरूर चेक करें। अगर आपको उसमें कोई गलती दिख रही है तो किसी तरह की गलती होने पर उसकी रिपोर्ट करें।