खुशखबरी! HDFC बैंक ने किया लोन सस्ता, EMI का बोझ होगा कम, जानिए नए नियम
अगर आपने भी HDFC बैंक से होम लोन, कार लोन या कोई अन्य लोन लिया है तो बैंक ने इस नए साल पर आपको एक खास तोहफा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों को राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। यह कटौती कुछ चुनिंदा के लिए लागू की गई है। इससे बैंक के ग्राहकों को लोन की किश्तों में राहत मिल सकती है।
कम की गई लोन की ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ओवरनाइट MCLR दर में 5 बीपीएस की कटौती की है। अब यह दर 9.20% से घटकर 9.15% हो गई है। यह नई दरें आज से लागू हो गई हैं, जिससे ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों का फायदा मिलेगा। MCLR दर में कमी का सीधा असर ईएमआई पर पड़ेगा। यानी जो ग्राहक फ्लोटिंग रेट लोन पर हैं जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन उनकी ईएमआई में कमी आएगी।
आपको बता दें कि MCLR दर वह दर होती है जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देती है। यह बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर वे कर्ज मुहैया कराते हैं। इस कटौती के सा, जो भी लोन MCLR से जुड़ा है उन ग्राहकों को सस्ती किश्तें और कम ब्याज दरें मिलेंगी।
अब यह होगा नया ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक ने अपनी MCLR दरों में कुछ बदलाव किए हैं जो लागू हो चुके हैं। ओवरनाइट MCLR दर को 9.20% से घटाकर 9.15% कर दिया गया है जबकि एक महीने की दर 9.20% पर बरकरार रही है। तीन महीने की MCLR दर को भी 9.30% पर रखा गया है। वहीं छह महीने वाली MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए इसे 9.50% से घटाकर 9.45% कर दिया गया है।
एक साल वाली MCLR दर को भी 9.50% से घटाकर 9.45% किया गया है जबकि दो साल वाली दर में कोई बदलाव नहीं किया गया और यह 9.45% पर बनी रही। तीन साल वाली MCLR दर भी 9.50% से घटाकर 9.45% कर दी गई है। इन बदलावों का असर ग्राहकों की ब्याज दरों और EMI पर पड़ेगा।