RBI ने 2 हजार के नोट के बाद 200 रुपये के नोट को लेकर दिया नया आदेश

केंद्रीय बैंक ने काफी समय पहले 2000 रुपये के नोटों का चलन बंद कर दिया था। इसके बाद इस नोट से जुड़ी कई अहम जानकारी साझा करते हुए आरबीआई (reserve bank of india) ने गाइडलाइंस जारी की थीं।
इस समय आरबीआई ने 200 रुपये (RBI guidelines 200 rupees note) के नोट को लेकर चौंकाने वाला अपडेट जारी किया है। इसके बारे में जानना हर नागरिक के लिए जरूरी है। इसमें आरबीआई ने 200 के नोट को लेकर कई खास बातें साझा की हैं। आइये जानते हैं क्या है यह अपडेट...
RBI का 200 रुपये के नोट पर अपडेट
2023 में हुई 2000 रुपये के नोट (2000 rupees note update) की नोटबंदी के बाद सरकार ने अभी तक भी 2000 रुपये के नोट को लेकर कई अपडेट जारी किए हैं। चूंकि 2000 रुपये की नोट बंदी हुए 1.5 साल (2000 ke note kab band hue the) से भी ऊपर हो गया है और अभी तक भी 2000 रुपये के कई नोट वापस नहीं आए हैं।
इसके साथ ही आरबीआई ने 200 रुपये के नोट को लेकर कई अपडेट जारी किए हैं क्योंकि अभी बाजार में 200 और 500 रुपये के नोट (500 rupees new update) का ही काफी ज्यादा चलन है, जिससे इसके भी नकली नोट होने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
RBI ने कही यह बड़ी बात
हाल ही में आरबीआई (RBI) ने एक अपडेट जारी किया है, जिसमें आरबीआई ने बताया है कि बाजार में 200 रुपये और 500 रुपये के जाली नोट की मात्रा काफी बढ़ गई है और आगे भी बढ़ती जा रही है। आरबीआई ने सभी को सतर्कता (fake notes alert) बरतने की सलाह दी है। इससे पहले 2000 के नोटों पर पहले भी कई बार आरबीआई अपडेट जारी कर चुका है। बता दें कि आरबीआई की ओर से 500 रुपये के नकली नोटों को लेकर भी गाइडलाइंस (RBI guidlines on fake notes) भी जारी की जा चुकी हैं।
कैसे करें नकली नोटों की पहचान
यह सब जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल आ रहा हाेगा कि आपकी जेब में जो 200 रुपये का नोट है, कहीं वह नकली तो नहीं है। आरबीआई ने नकली नोट पहचानने की कुछ टिप्स बताई हैं, जिससे आप अपने नोट की परख (How to identify fake notes) स्वयं कर सकते हैं।
आपको ध्यान देना होगा कि जो नोट आपके पास है, उस नोट की लैफ्ट साइड पर देवनागरी लिपि में 200 लिखा होगा, बीच में महात्मा गाधी की क्लियर फोटो छपी होगी और साथ ही बेहद छोटे फॉन्ट में ‘RBI’ ‘भारत’, ‘इंडिया’ और ‘200’ लिखा होगा । अब बात करें राइट साइड की तो वहां साहस और धर्म के ब्रह्मांडीय चक्र का प्रतीक, अशोक स्तंभ की फोटो होगी जो क्लियर होगी।
जाली नोट से ऐसे करें बचाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का मानना है कि अगर ग्राहकों को नकली नोटों को पहचानने की जानकारी साझा की जाए और सतर्कता बरतने को कहा जाए तो नकली नोटों का चलन कम हो सकता है। आरबीआई ने लेन देन के समय सतर्कता (nakli note kaise pahchane) बरतने की सलाह दी है और अगर किसी व्यक्ति को नकली नोट मिलता है, तो उसे स्थानीय प्रशासन या संबंधित बैंक को सूचित करना अनिवार्य है