सीनियर सिटीजन, ध्यान दें! इस नई निवेश योजना में मिल रहा तगड़ा रिटर्न, बढ़ती उम्र की चिंता होगी खत्म

सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) में भारतीय सीनियर सिटीजन एकमुश्त राशि का निवेश कर सकते हैं और नियमित आय का लाभ उठा सकते है। 
सीनियर सिटीजन, ध्यान दें! इस नई निवेश योजना में मिल रहा तगड़ा रिटर्न, बढ़ती उम्र की चिंता होगी खत्म  
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार कई तरह की योजना चला रही है। रिटायरमेंट के बाद हर वरिष्ठ नागरिक को एक अच्छी रिटर्न स्कीम (good return scheme) की तलाश रहती है, ऐसे में अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है।

क्योंकि आज की इस खबर में हम जिक्र करने जा रहे हैं सरकार (government latest updates)द्वारा चलाई गई उस खास योजना के बारे में जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिको को बड़ा फायदा (Big benefit to senior citizens) होने वाला है। केंद्र सरकार (Central government latest updates)की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी और विश्वसनीय योजना सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) चला रही है जहां आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।

चलिये यहां हम इस योजना के बारें में विस्तार से समझतें है।

सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) में भारतीय सीनियर सिटीजन एकमुश्त राशि का निवेश कर सकते हैं और नियमित आय का लाभ उठा सकते है। वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक के माध्यम से इस योजना का लाभ  उठा सकते है।  

सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम क्या है ? (what is SCSS)

दरअसल, 60 की उम्र के बाद अधिकतर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नियमित आय (regular Income) की तलाश करते हैं। यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प है। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) सरकार समर्थित एक निवेश योजना है, जो नियमित आय और कर बचत के साथ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

मिल रहा इतना रिटर्न

सीनियर सीटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)के तहत आपको निवेश पर 8.2% प्रतिवर्ष का रिटर्न मिलता है। इस योजना के तहत ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है। यदि कोई इस योजना के तहत अधिकतम 30 लाख का निवेश करता है तो उसे सालाना 2.46 लाख तक का रिटर्न मिल सकता है।   

बता दें कि इस योजना के तहत नागरिकों को ब्याज का भुगतान अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर, और जनवरी की पहली तारीख को खाते में किया जाता है। 

कौन कर सकता है निवेश: (latest scheme for investment)

दरअसल यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है, इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक निवेश कर सकते है। साथ इस योजना में ऐसे लोग भी निवेश कर सकते है जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान वीआरएस लिया है और उनकी आयु 55 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

क्या है योजना की पात्रता:

  • 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
  • 55 से 60 वर्ष के बीच के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी, बशर्ते निवेश सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर किया गया हो।
  • 50 से 60 वर्ष के बीच के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी, बशर्ते निवेश सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर किया गया हो।
  • खाता व्यक्तिगत रूप से या केवल जीवनसाथी के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है। संयुक्त खाते में जमा की गई पूरी राशि को केवल पहले खाता धारक के नाम से जोड़ा जाएगा।

क्या है निवेश का तरीका:

इस योजना का लाभ आप पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक के माध्यम से उठा सकते है, इसके तहत आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत में एक सीनियर सीटीजन सेविंग्स अकाउंट खोलना होगा जिसके बाद इस योजना में निवेश कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है।   

क्या है जमा का तरीका:

आप इस योजना की शुरुआत 1,000 रुपये के साथ कर सकते है और अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश कर सकते है। अगर जमा राशि 1 लाख रुपये से कम है, तो इसे नकद में जमा किया जा सकता है। 1 लाख रुपये से अधिक जमा राशि के लिए, चेक द्वारा भुगतान करना अनिवार्य है। 

योजना की क्या है समयावधि:

SCSS की परिपक्वता अवधि (Maturity period) 5 वर्ष है। हालांकि, व्यक्ति परिपक्वता अवधि को 3 और वर्षों के लिए बढ़ा सकते हैं, इसके लिए उन्हें अंतिम वर्ष में आवेदन करना होगा।

Share this story