Amrapali Romance Video: आम्रपाली का हॉट हुस्न देख नही रह पाए निरहुआ और फिर कर डाली ऐसी हरक़त

Bhojpuri Romantic Song : भोजपुरी के मशहूर अभिनेता निरहुआ के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. निरहुआ के फॉलोअर्स दिन-ब-दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे वह हमेशा भोजपुरी एक्टर के गाने देख रहे हों.
इसलिए उनका एक गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर तुरंत वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर निरहुआ का ट्रेंड होना आम बात है. निरहुआ हमेशा अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अलग ही नजर आते हैं। इस बार वह 'दिलवा में होला गुडगुड़ी' गाने के साथ भीड़ के सामने नजर आए।
निरहुआ के नये गाने को भोजपुरी चैनल ( Bhojpuri channel ) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी करने लगता है। म्यूजिक वीडियो में निरहुआ ने हर एक मूमेंट को अपने एक्सप्रेशन से जस्टीफाई किया है।अम्रपाली दुबे और निरहुआ की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है।
अम्रपाली दुबे ने अपने जबरदस्त डांस से लोगों को दीवाना बना लिया है। अब गाने को लोगों ने खूब लाइक के साथ शेयर किया है। वहीं फैंस ने जमकर कमैंट्स भी किए है। गाने को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। गांने में अब तक 27 हजार से ज्यादा लाइक आ चुकी है। इससे पता चलता है कि गाना लोगों को कितना पसंद आया है।