Alia Bhatt के बाद Katrina Kaif की इस हमशक्ल बटोर रही सुर्खियां, जानें कौन हैं Alina Rai

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल की खूब चर्चा है. आए दिन फिल्म स्टार्स के नए नए डुप्लीकेट सामने आ रहे है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल की तस्वीरें viral हो रही हैं.
Katrina Kaif Duplicate सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल की खूब चर्चा है. आए दिन फिल्म स्टार्स के नए नए डुप्लीकेट सामने आ रहे है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल की तस्वीरें viral हो रही हैं.
तस्वीरें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि किसी की शक्ल इतनी मिल सकती है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फोटो देखकर चकमा खा गए.
अलीना रॉय पेशे से मॉडल हैं और कैटरीना कैफ के साथ सिमिलरिटी के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं
फोटो शेयरिंग साइट Instagram पर अलीना राय के 880K के ज्यादा followers हैं.
Alina Rai सबसे पहले सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में Tiktok की वजह से आईं थीं.
Katrina Kaif Lookalike
Tiktok वीडियो की वजह से अलीना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और तभी से लोग उन्हें कैटरीना की कार्बन कॉपी मामते हैं.
Katrina Kaif Ki nayi Humshakal
भारत में Tiktok बैन होने के बाद अलीना ने Instagram का सहारा लिया और उनके रिल्स यहां भी धमाल मचा रहे हैं.
Katrina Kaif Duplicate
हालांकि मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में अलीना ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वो कैटरीना कैफ जैसी लगती हैं.
Who Is Alina Rai
अलीना ने कहा था कि हम दोनों की पर्सनालिटी अलगअलग है.
Alina Rai Hot Photos
हालांकि Alina Rai के इंस्टाग्राम की तस्वीरों में आपको कैटरीना की पूरी झलक दिखेगी.
Alina Rai Hot Pics
सोशल मीडिया पर अलीना की ढेर सारी तस्वीरें हैं. कुछ फोटोज में तो उन्होंने हूबहू कैटरीना कैफ को कॉपी किया है.
Katrina Kaif Carbon Copy
ग्लैमरेस फोटोशूट करवाने वाली मॉडल अलीना राय ने कई तस्वीरों में बोल्ड लुक दिया है.
Katrina Kaif New Carbon Copy
ग्लैमर में कैटरीना कैफ को भी फेल करने वाली अलीना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं.
Katrina Kaif New Duplicate
अलीना राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और रोजाना अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.