‘लाइगर’ फ्लॉप होते ही छुट्टी पर निकलीं Ananya Panday, नेटिजेंस ने किया बुरी तरह ट्रोल

एक्ट्रेस अपनी फिल्म के रिलीज होने के बाद वेकेशन पर चली गई है जहां उन्हें लोगों के द्वारा बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. इन दिनों अनन्या पांडेय इटली के कैपरी शहर में छुट्टी मना रही हैं. अनन्या पांडेय ने अपने फैंस को कुछ बेहतरीन हॉट तस्वीरों के जरिए विजुअल ट्रीट भी दी है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हॉट पिक्स शेयर की है जिसमें वह बिकनी में चिल करते हुए दिखाई दे रही हैं. अनन्या पांडेय नहीं इंस्टाग्राम पर अपनी यह फोटो डाली है जिसमें उन्होंने उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की बिकिनी में कुछ बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की।
खूबसूरत सनी डे को एंजॉय कर रहीं अनन्या पांडेय ने फ्लोरल प्रिंट वाले ग्रीन बिकिनी को एक छोटे नेकपीस के साथ एक्सेसराइज किया। इसी के साथ आंखों को धूप से बचाने के लिए काले चश्मे पहने है। कानों में हार्ट शेप वाले छोटे इयर स्टड्स के साथ उन्होंने खुले बालों में अपना वैकेशन लुक फ्लॉन्ट किया। इन पिक्स को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘कैपरी सन।’
इससे पहले भी अनन्या पांडेय ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह कलरफुल फ्लोरल प्रिंट वाली मिडी ड्रेस को पहनी हुई थी जिसमें वह काफी क्यूट लग रही थी. इस स्ट्रैपी आउटफिट को अनन्या ने नेकपीस, सनग्लासेज, कुछ ब्रेसलेट्स और छोटे हैंड बैग के साथ पेयर किया।
पिक्स को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जस्ट अ गर्ल ऑब्सेस्ड विद लेमन सॉर्बेट।’ लेकिन अनन्या पांडेय की ये तस्वीरें नेटिजेंस को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहीं।
लोगों को अनन्या पांडेय का यह छुट्टी मनाने का अंदाज पसंद नहीं आया.बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म लाइगर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई है. यूजर्स ने उन पर कमेंट करते हुए लिखा है “फिल्म फ्लॉप होने के बाद कोई कैसे चिल कर सकता है” दूसरे ने लिखा, “लाइगर फ्लॉप होने का सबसे बड़ा रीजन ही हैं” वही और लोगों ने भी लिखा कि “इन्होंने एक्टर विजय देवरकोंडा का करियर तबाह कर दिया.”
फिल्म लाइगर में अनन्या पांडेय के को- स्टार विजय देवरकोंडा थे. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया था.इसमें राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और माइक टायसन ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई।