कैमरे में कैद हुई अनन्या पांडे की कातिलाना अदाएं, नए लुक्स से फैंस को किया घायल

अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बीते दिन की तरह ही एक बार फिर अपना अलग लुक फ्लॉन्ट किया है.
कैमरे में कैद हुई अनन्या पांडे की कातिलाना अदाएं, नए लुक्स से फैंस को किया घायल 

इन दिनों अनन्या पांडे इंडस्ट्री पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपने नए नए लुक्स से फैंस को घायल करती रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

371501-ananyaa-6.webp

अनन्या और अपने को स्टार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए जहां भी जाती हैं वहीं, लोग उनकी अदाओं के दीवाने हो जाते हैं.

371497-ananyaa-2.webp

अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बीते दिन की तरह ही एक बार फिर अपना अलग लुक फ्लॉन्ट किया है. उन्होंने इंडो वेस्टर्स कपड़ों में लोगों पर जमकर बिजलियां गिराई हैं.

371498-ananyaa-3.webp

अनन्या की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. रॉयल ब्लू कलर के कपड़ों में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

371499-ananyaa-4.webp

तस्वीरों में अनन्या का कातिलाना पोज देखकर कोई भी उनपर फिदा हो जाएगा. कहीं एक्ट्रेस ग्लैमरस पोज दे रही हैं तो किसी तस्वीर में उनका कैंडिड पोज भी कमाल का है.

371500-ananyaa-5.webp

अनन्या की फिल्म लाइगर 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

Share this story

Around The Web