फैंस के दिलों पर राज करने लगी अनुष्का शर्मा की सादगी , फिदा हुए लोग

अनुष्का शर्मा का नाम हमेशा से ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार रहा है, जो शो ऑफ नहीं करना जानती और बहुत ही सिंपल तरीके से रहना पसंद करती हैं.
फैंस के दिलों पर राज करने लगी अनुष्का शर्मा की सादगी , फिदा हुए लोग

अनुष्का शर्मा का नाम हमेशा से ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार रहा है, जो शो ऑफ नहीं करना जानती और बहुत ही सिंपल तरीके से रहना पसंद करती हैं. अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने फैशन से साबित किया कि उन्हें सिंपल रहना कितना पसंद है. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस को भा गई हैं.

अनुष्का शर्मा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे एक पार्क में बेंच पर बैठी नजर आ रही हैं. पेस्टल कलर का टॉप एंड शॉट्स डाले हैं. हाथों में मैचिंग घड़ी डाली है और आंखों पर सनग्लासेस लगाए हैं. अनुष्का का ओवरऑल लुक फैंस का दिल जीत रहा है.

371515-anushka-sharma-photos.webp

इस तस्वीर में अनुष्का बहुत ही खिल-खिलाकर हंसते हुए नजर आ रही हैं. मानो किसी ने उन्हें कोई जोक सुना दिया है. उनकी इस स्माइल पर लाखों दिल धड़कने लगे हैं.

अनुष्का शर्मा की हालिया तस्वीरों पर न केवल उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड की कई हस्तियां भी उनकी तारीफ कर रही हैं.

371516-anushka-sharma-latest-photo.webp

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को अनुष्का शर्मा ने कैप्शन दिया है- पार्क में एक अच्छी वॉक से बेहतर और क्या हो सकता है? बेंच पर बैठी हूं.

Share this story

Around The Web