बोल्डनेस में Arjun Kapoor की बहन ने गर्लफ्रेंड Malaika को चटाई धूल, अपने फैशन से दी स्टाइलिश दीवा को मात

मलाइका अरोड़ा आज एक बार फिर अपने स्टाइलिश जिम लुक में नजर आईं. बॉडी फिटिंग लोअर, स्पोर्ट्स ब्रा और कैप..इस लुक में जहां मलाइका ने स्टाइलिंग गोल दिए तो साथ ही फिट बॉडी को फ्लॉन्ट भी किया.
बोल्डनेस में Arjun Kapoor की बहन ने गर्लफ्रेंड Malaika को चटाई धूल, अपने फैशन से दी स्टाइलिश दीवा को मात

मलाइका अरोड़ा आज एक बार फिर अपने स्टाइलिश जिम लुक में नजर आईं. बॉडी फिटिंग लोअर, स्पोर्ट्स ब्रा और कैप..इस लुक में जहां मलाइका ने स्टाइलिंग गोल दिए तो साथ ही फिट बॉडी को फ्लॉन्ट भी किया.

369614-mal-arjun-2.webp

अक्सर ही मलाइका अरोड़ा अपने इस अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं. इंडस्ट्री में उनके जिम वियर और स्टाइलिश लुक की चर्चा सबसे ज्यादा होती है. लेकिन लगता है इस बार मलाइका स्टाइल के मामले में थोड़ा पिछड़ गई है. और इसकी वजह हैं उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बहन जाह्नवी कपूर.

369615-mal-arjun-3.webp

शुक्रवार के दिन जाह्नवी और मलाइका में फैशन फेस ऑफ देखने को मिला. जहां मलाइका ने जिम लुक में कहर ढाया तो वहीं जाह्नवी भी कहर बनकर घर से निकलीं. जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक और बोल्ड अंदाज काफी चर्चा में आ गया है.

369617-mal-arjun-4.webp

पर्पल कलर के जंपसूट स्टाइल आउटफिट में जाह्नवी कपूर ने अपना जलवा खूब बिखेरा. खुले बाल, सिंपल फ्लोटर और नो मेकअप, नो ज्वैलरी लुक में जाह्नवी काफी हसीन लगीं. बन ठन कर जब ये हसीना मुंबई की सड़कों पर निकलीं तो इनकी तस्वीरें कैमरों के कैद करन के लिए होड़ सी लग गई.

369618-mal-arjun-5.webp

पिछले कुछ समय से जाह्नवी कपूर ने अपने लुक और अपने स्टाइल को तो इम्प्रूव किया ही है साथ ही साथ वो पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट भी दिखने लगी हैं. हाल ही में जाह्नवी ने खुलासा किया था कि वो जिम लुक में सबसे ज्यादा नर्वस रहती हैं. क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कहीं कोई तस्वीर गलत एंगल में क्लिक ना हो जाए. 

Share this story

Around The Web