Bold Photoshoot: अनुपमा टीवी सीरियल में काव्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने कराया बेहद ही बोल्ड फोटोशूट, देखिये तस्वीरें

इस वक्त मदालसा अनुपमा टीवी सीरियल में काव्या का रोल निभा रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस ने अपने निगेटिव किरदार से लोगों के दिलों में इतनी जगह बनाई है 
Bold Photoshoot: अनुपमा टीवी सीरियल में काव्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने कराया बेहद ही बोल्ड फोटोशूट, देखिये तस्वीरें

Bold Photoshoot: टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से जानी जाती है. इस वक्त मदालसा अनुपमा टीवी सीरियल में काव्या का रोल निभा रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस ने अपने निगेटिव किरदार से लोगों के दिलों में इतनी जगह बनाई है कि हर कोई उन्हें उनके रियल नाम से ज्यादा टीवी सीरियल के नाम से जानने लगा है.

369401-1265187-2984816713157227061256761

वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बाथरोब पहनकर ऐसा फोटोशूट करवाया है कि उनकी फोटोज देखते ही देखते वायरल हो रही हैं. देखिए एक्ट्रेस की तस्वीरें जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देख फैंस भी हैरान है. 

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट अपने बेडरूम में करवाया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस बाथरोब पहनकर कैमरे के सामने हॉट लुक्स दे रही हैं. जिसमें उनकी अदाएं देखकर फैंस अपने दिल पर कंट्रोल खो रहे हैं.

369402-1265192-2986627393664379323247995

इन तस्वीरों में मदालसा (Madalsa Sharma) सफेद कलर का बाथरोब पहनी हुई हैं. इसके साथ ही हाथ में कॉफी मग पकड़ा हुआ है. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने किलर लुक्स का जादू चलाती हुई दिखीं.

369403-1265190-2984343311164885177407361

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मदालसा ने ये बाथरोब ब्रालेस होकर पहना है. इसके साथ ही तस्वीर में एक्ट्रेस बाथरोब को पैर के साइड से ओपन करके अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं.

369404-1265189-2987399891240626053423475

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और उनके इस कोट पर अपनी राय भी दे रहे. आपको बता दें. मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. एक्ट्रेस ने मिमोह से शादी की है. आए दिन एक्ट्रेस मिमोह के साथ अपनी कोजी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Share this story

Around The Web