करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हो गए इतने रोमांटिक की सरेआम करने लगे किस, वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 15 से लव अफेयर को लेकर चर्चाओं में आए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का नया किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों को चलती हुई एलिवेटर पर किस करते हुए दिख रहे हैं।
बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब इस कपल का इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले भी ये कपल ऑन कैमरा लिप लॉक करते नजर आए थे।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को इंडस्ट्री के किसिंग कपल का टैग दिया जाए तो गलत नहीं होगा। कई पार्टीयों में इस कपल के कॉजी वीडियोज वायरल होते रहे हैं। टीवी की इस जोड़ी की फैन फॉलोविंग बिग बॉस के बाहर आने के बाद ज्यादा बढ़ गई है। इस कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री को टीवी फैन्स पसंद भी करते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कपल के लेटेस्ट वीडियो के लिए भी फैन्स के प्यारभरे कमेंट्स मिल रहे हैं। इस वीडियो में तेजस्वी और करण एक दूसरे के अपोजिट आते जाते हुए लिपलॉक करते दिख रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो के लिए लिखा है, उफ उफ...। एक दूसरे फैन ने इस कपल को हॉटेस्ट कपल कहा है।
तेजस्वी प्रकाश 'नागिन' के 6वें सीजन में पसंद की जा रही हैं। ये शो अच्छी TRP बटोर रहा है। शो के डायलॉग्स भी खूब वायरल हो रहे हैं। तेजस्वी का शो का हिंग्लिश एक्सेंट के साथ बोला गया 'जब वॉक करते तो...' वाला डायलॉग इंस्टा रील्स पर छाया हुआ है।
इस फेमस डायलॉग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर ने भी एक्ट किया है। इसके अलावा तेजस्वी को खुद इसी डायलॉग के लिए कई ब्रांड्स के एड और प्रमोशन वीडियो बनाने के ऑफर मिल रहे हैं। इन वीडियोज को तेजस्वी आए दिन इंस्टा पर पोस्ट कर रही हैं।
बता दें तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की फैन फॉलोविंग ना केवल इंडिया बल्कि विदेशों में भी खूब है। तेजस्वी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्सकी बात की जाए तो इनकी संख्या 60 लाख से भी ऊपर है। यही नहीं इस कपल के कई फैन पेज भी सोशल मीडिया पर बनाए गए हैं। टीवी इंडस्ट्री की कपल लिस्ट में तेजस्वी और करण कुंद्रा टॉप पर आते हैं।