Monalisa Photoshoot: बाथटब में भोजपुरी बाला ने क्लिक करवा ली ऐसी तस्वीर, शर्माने का नाम भी नहीं; नाही ही कोई झिझक

Monalisa Latest Photos: मोनालिसा को भोजपुरी सिनेमा की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कहें तो कुछ गलत ना होगा. अक्सर अपने हुस्न का जादू ये हसीना चलाती ही रहती हैं और अब एक बार अपनी ताजा तस्वीर को लेकर मोनालिसा चर्चा में हैं. 
Monalisa Photoshoot: बाथटब में भोजपुरी बाला ने क्लिक करवा ली ऐसी तस्वीर, शर्माने का नाम भी नहीं; नाही ही कोई झिझक

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनालिसा अक्सर अपने हुस्न के जलवों से दिलों को धड़काती रहती हैं और इसीलिए उनके अंदाज पर हर कोई फिदा है. मोनालिसा ने एक बार फिर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से हर किसी को हैरान कर दिया है. 

लेटेस्ट तस्वीर में मोनालिसा बाथटब में लेटकर पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने बिकिनी पहनी हैं और वो काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. यूं तो पहले भी मोनालिसा बिकिनी लुक्स से कहर ढा चुकी हैं लेकिन इस बार उनके जलवे खूब देखने को मिल रहे हैं. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा – वो आलसी नहीं हैं बस फिलहाल एनर्जी सेविंग मोड पर हैं. वहीं फैंस भी मोनालिसा की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे है. कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है तो कोई बोल्ड. 

वैसे ये कोई पहली दफा नहीं जब मोनालिसा का ऐसा अंदाज दिखा हो बल्कि  भोजपुरी बाला काफी ग्लैमरस हैं और अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती हैं. तभी तो मोनालिसा की अदाओं के दीवाने आज भी लाखों हैं. 

कभी साड़ी, कभी वेस्टर्न आउटफिट तो कभी पूल किनारे बोल्ड हो जाती है ये हसीना और फिर सोशल मीडिया पर मच जाता है गदर और इस बार मोनालिसा का ये अंदाज देख वाकई दिलों की धड़कन थामे नहीं थम रही है. 

Share this story

Around The Web