राशि खन्ना ने White Dress में करवाया ऐसा फोटोशूट की फैंक की फटी रह गई आंखें, वायरल हो रही फोटो

राशि खन्ना ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। राशि खन्ना ने आज यानी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं.
राशि खन्ना ने White Dress में करवाया ऐसा फोटोशूट की फैंक की फटी रह गई आंखें, वायरल हो रही फोटो

राशि खन्ना ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। राशि खन्ना ने आज यानी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं.

371447-raashi-khanna-photos.webp

राशी खन्ना ने अपने ग्लैमरस अवतार में चार चांद लगाते हुए बेहद बोल्ड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है।

371448-raashi-khanna.webp

साउथ सिनेमा की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने ब्रैलेट टॉप पहना हुआ है और पैंट भी उठा रखी है. अंत से अंत तक राशि खन्ना कमाल का काम कर रही हैं। राशि के घुंघराले बाल और साफ मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

371449-raashi-khanna-latest-photos.webp

कभी राशि कुर्सी पर बैठकर किलर पोज करती नजर आई तो कभी सीढ़ियों पर अपने कातिलाना पोज को दिखाते हुए।

371450-raashi-khanna-new-photos.webp

राशि खन्ना ने इन तस्वीरों से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। राशि के फैंस उनके इस ग्लैम अवतार के दीवाने हो गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं.

Share this story

Around The Web