Aamna Sharif Photos: हाई स्लिट आउटफिट में आमना शरीफ ने दिया कातिलाना पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

आमना शरीफ (Aamna Sharif) टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बोल्ड लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटौरती रहती हैं। वो जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेहद स्टाइलिश फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक बार फिर से इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया है। देखिए एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरें...
Aamna Sharif Photos: हाई स्लिट आउटफिट में आमना शरीफ ने दिया कातिलाना पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा एक्टिव रहती हैं. (इंस्टाग्राम - आमनाशरीफऑफिशियल)

cx

आमना शरीफ को पहचान सीरियल से मिली थी या नहीं।

cx

उन्होंने इस सीरियल में कशिश का किरदार निभाया था।

cx

उन्हें अपने काम के लिए लोगों का भरपूर प्यार भी मिला। (इंस्टाग्राम - आमनाशरीफऑफिशियल)

cx

आमना शरीफ 40 साल की हैं। लेकिन उनकी फिटनेस और बोल्डनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।

cx

खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस योगा और करतब करती हैं। (इंस्टाग्राम - आमनाशरीफऑफिशियल)

cx

आमना शरीफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती और उनका बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है. (इंस्टाग्राम - आमनाशरीफऑफिशियल)

cx

आमना शरीफ ने व्हाइट कलर का हाई स्लिट आउटफिट पहना हुआ है। ढीले बालों और बोल्ड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. आमना शरीफ का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. (इंस्टाग्राम - आमनाशरीफऑफिशियल)

Share this story

Around The Web