Doonhorizon

Amrapali Dubey और Nirahua के रोमांटिक गीत ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, वायरल हो रहा ये वीडियो

आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Amrapali Dubey-Nirahua Photos) की फोटो एक्ट्रेस के फैन पेज से शेयर की गई, जिसमें वो निरहुआ को के साथ नजर आ रही हैं और एक्टर भी हैं, जो डरे हुए से नजर आ रहे हैं. 
Amrapali Dubey और Nirahua के रोमांटिक गीत ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, वायरल हो रहा ये वीडियो
Amrapali Dubey और Nirahua के रोमांटिक गीत ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, वायरल हो रहा ये वीडियो

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक गाना काफी वायरल रहा है, इस गीत को दर्शकों द्वारा अब तक खूब प्यार दिया गया है. इसमें दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. गाना आने के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. इसमें उनकी कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इनकी पोस्ट वायरल हो रही है.

इस गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया से रिलीज किया

आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Amrapali Dubey-Nirahua Photos) की फोटो एक्ट्रेस के फैन पेज से शेयर की गई, जिसमें वो निरहुआ को के साथ नजर आ रही हैं और एक्टर भी हैं, जो डरे हुए से नजर आ रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि उनकी ये फोटो गाना ‘लव दहेज’ (Love Dahej) के सेट के दौरान की है. इस गाने को कुछ साल पहले रिलीज किया गया था. इस गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया से रिलीज किया गया था. इसे कई मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे करीब डेढ़ लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

काफी रोमांटिक सॉन्ग

अगर इसके वीडियो की बात की जाए तो इसमें एक्ट्रेस को निरहुआ के साथ जबरन रोमांस करते हुए देखा गया था. वो बंदूक की नोक पर उनसे प्यार कर रही थीं और कह रही हैं अगर प्यार किया तो दहेज किस बात का. दहेज के खिलाफ इस वीडियो को शूट किया गया है और ये काफी रोमांटिक सॉन्ग है.

इसमें दोनों स्टार्स की जोड़ी कमाल की है. गाना ‘लव दहेज’ को आम्रपाली और निरहुआ ने गाया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया गया है. इसके लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. डायरेक्टर अलंकार सोदी, सिद्धार्थ, वफा सिद्दिकी और जिग्नेश हैं. कोरियोग्राफर मयूरेशन वादकर हैं.

Share this story