Amrapali Dubey Dance: आम्रपाली दुबे की खूबसूरती ने स्विमिंग पूल से बाहर आते ही निरहुआ को किया हैरान, निरहुआ नहीं हटा पाएं अपनी नज़र

भोजपुरी सिनेमा आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बिना सूना है. इस जोड़ी की पापुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि हर कोई इनका गाना सुनना पसंद करता है. यूट्यूब पर आपको इस जोड़ी के कई ऐसे सुपरहिट वीडियो मिल जाएंगे. जिनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ को डांस करते समय फैंस इन दोनों की मस्त अदाओं को देखना काफी पसंद करते हैं.
जब भी यह जोड़ी किसी गाने में दिखाई पड़ती है तो फैंस के दिलों की धड़कन सातवें आसमान पर पहुंच जाती है. फिलहाल सोशल मीडिया इस जोड़ी के एक गाने को काफी देखा जा रहा है.
जेल करवईबु का ए सुग्गी गाना वायरल
सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का कोई ना कोई पुराना या नया गाना वायरल लिस्ट में दिखाई पड़ता है. इस जोड़ी का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है. फैंस उसे गाने को देखने के लिए बेताब हो जाते हैं. हाल के दिनों में इस जोड़ी एक गाना जिस गाने के बोल 'जेल करवईबु का ए सुग्गी' काफी वायरल हो रहा है.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी इस गाने में धमाल मचा रही है. फैंस द्वारा इस गाने को बार-बार टकटी लगाकर देखा जा रहा है. आप भी अगर इस गाने को एक बार देख लेंगे तो बार-बार देखने का मन करेगा.
गीत की बढ़ती हुई पापुलैरिटी
इस गाने को सोशल मीडिया पर लगभग आज से 2 साल पहले रिलीज किया गया था. खबर लिखे जाने तक के इस वीडियो पर 2 मिलियन के लगभग व्यूज आ चुके हैं. गाना पुराना होने के बावजूद भी व्यूज आने का सिलसिला लगातार जारी है. इस गाने में अमरपाली दुबे स्विमिंग पूल में अपना जलवा बिखेर रही है और निरहुआ उन्हें देखकर रोमांटिक नजरों के साथ उनको देख रहे हैं.