Amarpali Dubey Dance Video : आम्रपाली दुबे का नया डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'स्टेज पर आग लगा दी
Amarpali Dubey Dance Video : एक तरफ दिनेश लाल यादव अपनी एक्टिंग और लूक के चलते भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार कहलाते हैं। वहीं,आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब जानी जाती हैं। यह अपने डांस और लुक को लेकर हमेशा सुर्खिया बटौरती है। जब भी निरहुआ और आम्रपाली (Amarpali dubey Dance Video) पर्दे पर आते हैं तो इनकी केमेस्ट्री देख फैंस फिदा हो जाते हैं। इन दोनों स्टार्स का कोई भी गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है।
मुस्कान बेबी के ठुमकों पर भारी पड़ी इस छोरी का अंदाज़, देखें वायरल डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाया
अब हाल ही में इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर गर्दा (Amarpali nirhua song) उड़ाया हुआ है। इन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली गुलाबी रंग की साड़ी में 'धड़क जाला छतिया' (dhadak jala chatiya) में अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है। इस गाने को हर जगह पसंद किया जा रहा है। इस गाने में आम्रपाली की दिलकश अदाएं कहर (Amarpali dubey dance video) ढाने का काम कर रही है।
फैंस को अपनी ओर किया आकर्षित
इस गाने में आम्रपाली दूबे का हेवी फिगर देख हर कोई मदहोश हो रहा है। हालांकि दोनों स्टार्स का ये डांस वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन फिर भी अभी इस गाने(Amarpali dubey viral dance) को लेकर फैंस में क्रेज कम नहीं हुआ है। इस गाने में आम्रपाली अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस के दिलों पर छूरियां चला रही है। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली दुबे अपने किलर अदाएं से फैंस को अपनी ओर आकर्षित करती नजर आ रही है।
Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: सपना चौधरी के ठुमकों पर फिदा हुए लोग, ताऊ भी जमकर नाचे