Doonhorizon

Bhojpuri New Song: खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता के बीच दिखा प्यार का तड़का, कमर छतरी गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड

Bhojpuri New Song: जिन्हें उनके फैंसी हमेशा सुनना पसंद करते हैं. खेसारी लाल का गाना जिसके बोल 'कमर छतरी' आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह गाना आराध्या फिल्म यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Bhojpuri New Song: खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता के बीच दिखा प्यार का तड़का, कमर छतरी गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड
Bhojpuri New Song: खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता के बीच दिखा प्यार का तड़का, कमर छतरी गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड

Khesari Lal Bhojpuri Gaana: हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक गाना काफी धमाल मचा रहा है. इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) अपने शानदार डांस से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. वैसे तो भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के सोशल मीडिया पर अनेक गाने हैं. जिनको दर्शकों द्वारा हमेशा से ही बार-बार देखा जाता है. परंतु कुछ गाने ऐसे हैं जो दर्शकों के दिल में बस जाते है.

खेसारी लाल का गाना हुआ वायरल

जिन्हें उनके फैंसी हमेशा सुनना पसंद करते हैं. खेसारी लाल का गाना जिसके बोल 'कमर छतरी' आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह गाना आराध्या फिल्म यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. एक सप्ताह रिलीज हुए इस गाने में को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज अबतक मिल चुके हैं. खेसारी लाल की लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर कोई भी गाना आता है तो मिनट में ही उनके फैंस उस गाने को सुनकर वायरल कर देते हैं.

कमर छतरी गाने के बोल के साथ-साथ म्यूजिक भी बहुत शानदार है. यह वीडियो आपको नाचने के लिए मजबूर कर देगा. इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) एक्ट्रेस नजर आ रही है. दोनों की शानदार जोड़ी अपना जलवा बिखेर रही है.

खेसारी लाल बार-बार रक्षा गुप्ता को अपनी बाहों में भरने का प्रयास करते हैं लेकिन वह उन्हें छोड़कर दूर भागती है. इस गाने के बोल में खेसारी लाल द्वारा दूर भगाने का कारण भी पूछा जाता है. उसका जवाब रक्षा गुप्ता की तरफ से दिया जाता है.

Share this story