Bhojpuri Song: खेसारी और काजल का रोमांटिक सीन! 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार' में खुले मैदान में हुआ रोमांस

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल और खूबसूरती की बेमिसाल काजल राघवानी की जोड़ी को उनके करोड़ों लोगों की फैन फॉलोइंग द्वारा काफी पसंद किया जाता है. जब भी यह जोड़ी एक साथ पर्दे पर आती है तो जमकर धमाल मचा देती है.
उनके गानों की तो बात ही अलग है. जब भी इनका कोई गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होता है. उनके फैंस की संख्या इतनी है कि वह मिनटों में उस गाने को वायरल कर देते हैं. इसी तरह हाल ही खेसारी लाल और काजल राघवानी का एक गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दर्शकों द्वारा इस गीत को खूब प्यार दिया जा रहा है.
जोड़ी का धमाकेदार डांस
खेसारी लाल और काजल राघवानी को आज के समय किसी परिचय की जरूरत नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनको सिर्फ एक राज्य तक ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों और विदेशों तक भी लोग जानते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री का पिछले कुछ सालों में नाम बड़ा होता जा रहा है.
फिलहाल इस जोड़ी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार' धमाल मचा रहा है. इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. अब तक इस वीडियो के 25 मिलियन से ज्यादा आज उसे आ चुके हैं. खेसारी लाल और काजल राघवानी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है.
पहाड़ों में किया रोमांस
खेसारी लाल और काजल राघवानी इस गाने में नदी किनारे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गीत को सुनकर दर्शाकों में रोमांच भर रहा है. अक्सर ही देखा जाता है कि खेसारी लाल के गानों की शूटिंग लोकेशन बेहद शानदार होती है. जो उनकी काबिलियत में और भी चार चांद लगा देती है.
खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी के सैकड़ो का गाने जिन पर आपको करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिलेंगे. जिसको देखकर यह साबित हो जाता है कि इनकी पापुलैरिटी आज भी सालों से लगातार बनी हुई है.