Bhojpuri Song: खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का सुपरहिट रोमांस, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं. उन्होंने छोटे से सफर से शुरुआत कर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. इनकी एक्टिंग और सिंगिंग बहुत ही शानदार है. कोई भी मूवी में या गाने में एक्शन सीन हो या मेलोडी भरे गाने हो खेसारी लाल हमेशा ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लेते हैं.
इस मल्टी टैलेंट की वजह से उनके लाखों फैंस उन्हें प्यार करते हैं. जब भी उनका कोई गाना सोशल मीडिया पर आता है. तो हर तरफ से उसको लाइक, कमेंट या व्यूज के नजरिए से देखें तो खूब प्यार दिया जाता है.
आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल की शानदार जोड़ी
फिलहाल सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल दोनों ही रंगीन लाइटों की चमक के बीच शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल 'palang Sagwan ke' हैं.
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में है सबसे लोकप्रिय जोड़ियां में आती है. किसी भी गाने में इन दोनों की कैमिस्ट्री देखने में शानदार लगती हैं. इस गीत में आम्रपाली और खेसारी लाल का रोमांटिक अंदाज इस गीत को फेमस बना रहा है.
खेसारी लाल और आम्रपाली की दमदार एक्टिंग
भोजपुरी सिनेमा की इस हिट जोड़ी का कोई भी गाना रिलीज होता है तो वह फटाफट फैंस के बीच छा जाता है. आम्रपाली दुबे इस गाने में अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत रही है. इस जोड़ी का कोई भी गाना आ जाए तो उसे गाने को फैंस द्वारा सुपरहिट कर दिया जाता है. ऐसे गाने सुपरहिट होने का कारण है शानदार बोल और म्यूजिक एवं एक्टिंग का बड़ा योगदान होता है.
इस गीत में सुमित सिंह चंद्रवंशी के बोल दर्शकों को यह गीत गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं. इसके अलावा छोटे बाबा का म्यूजिक भी शानदार है और आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल की जोड़ी इस गाने को हिट बना रही है.