Doonhorizon

Bhojpuri Songs: निरहुआ-आम्रपाली दुबे का ऊंट गाड़ी वाला डांस वायरल, फैंस ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’

Bhojpuri Songs: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना फिल्म मोकामा 0केएम का है. इस गाने का टाइटल राजा जान मारे रखा गया है. इस गाने को कल्पना और केवल प्रजापति ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है.
Bhojpuri Songs: निरहुआ-आम्रपाली दुबे का ऊंट गाड़ी वाला डांस वायरल, फैंस ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’
Bhojpuri Songs: निरहुआ-आम्रपाली दुबे का ऊंट गाड़ी वाला डांस वायरल, फैंस ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’

Bhojpuri Songs: भोजपुरी सिनेमा का आज एक राज्य ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में भी बोलबाला है. आए दिन आम्रपाली दुबे और निरहुआ के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.. निरहुआ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में अपनी बुलंद आवाज का डंका बजाते नजर आ रहे हैं. निरहुआ की दमदार फैन फॉलोइंग ने उन्हें राजनीति की दुनिया में भी सफलता दिलवाई है.

लेकिन इस बीच निरहुआ के चाहने वाले उनके गानों को खूब मिस कर रहे हैं. रोजाना इंटरनेट पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के हजारों गाने वायरल होते नजर आते हैं. आजकल निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक पुराना गाना खूब खबरों के बाजार में छाया हुआ है. रिलीज के साथ ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है, और फिर एक बार इस गाने ने धूम मचा दी है.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना फिल्म मोकामा 0केएम का है. इस गाने का टाइटल राजा जान मारे रखा गया है. इस गाने को कल्पना और केवल प्रजापति ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है. सुजीत तिवारी ने इस वीडियो को प्रोड्यूस किया है.

वायरल हो रहे इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ लेवेंडर कलर के लिबास में ट्विंनिग करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ मजेदार डांस करने के साथ-साथ वीडियो में रोमांस का तड़का लगाते दिख रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ढेर सारे बलूंस नजर आ रहे हैं. तो वहीं निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो में अपनी दमदार केमिस्ट्री से फैंस को अपना दीवाना बना डाला है. दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे नजर आ रहे हैं.

Share this story