Monalisa Dance: मोनालिसा के शार्ट ड्रेस में धमाकेदार डांस ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, देखिए वायरल वीडियो

Monalisa Dance: भोजपुरी गीतों में ग्लैमर का तड़का आजकल खूब देखने को मिलता है। इसमें सबसे ज्यादा पारंगत हैं मोनालिसा, जो भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस भी हैं। इनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोग जान छिड़कते हैं। फैंस तो इनको ऑनस्क्रीन देखकर ही क्रेजी हो जाते हैं।
मोनालिसा की फिटनेस और लुक पर लोग दिल हार बैठते हैं। एक गाने में मोनालिसा (monalisa viral video) ने शॉर्ट ड्रेस में ठुमके क्या लगाए, फैंस की नजरें उनसे हटने का नाम ही नहीं ले रहीं। लोग बार-बार इस डांस वीडियो को देखने पर मजबूर हो रहे हैं
शॉर्ट ड्रेस में ठुमके लगाए
किसी भी भोजपुरी गाने में मोनालिसा (monalisa old dance video) का अंदाज सबसे हटकर होता है। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ वेस्टर्न व मॉडर्न लुक में भी नजर आती हैं। इस समय वायरल हो रहे गाने 'राजा देहिया फुल डोज खोजता' (raja dehiya full dose khojta) में मोनालिसा ने ग्लैमर के भी ऐसे रंग दिखाए हैं कि फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। शॉर्ट ड्रेस में माेनालिसा जमकर फिगर फ्लांट करते हुए एक्टर संग डांस कर रही हैं।
मोनालिसा बेहद सुंदर लग रही
इस वायरल हो रहे गाने में मोनालिसा (monalisa best dance video) बेहद सुंदर लग रही हैं। फैंस इनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे हैं। इस गाने को अब तक यू ट्यूब पर 6 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स वीडियो के कमेंट बॉक्स में मोनालिसा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकीं मोनालिसा का पूरे भोजवुड (bhojpuri song) में जलवा बरकरार है। अब वे टीवी की भी स्टार एक्ट्रेस बन चुकी हैं।