Doonhorizon

Namrita Malla Dance Video : 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' गाने में नम्रता मल्ला की अदाएं देख दीवाने हुए लोग, वीडियो तेजी से हुआ वायरल

Namrita Malla Dance Video : इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार नीलकमल (Neelkamal Singh) और खूबसूरत एक्ट्रेस नम्रता मल्ला दोनों की जोड़ी ही कमल नजर आ रही है. 
Namrita Malla Dance Video : 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' गाने में नम्रता मल्ला की अदाएं देख दीवाने हुए लोग, वीडियो तेजी से हुआ वायरल
Namrita Malla Dance Video : 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' गाने में नम्रता मल्ला की अदाएं देख दीवाने हुए लोग, वीडियो तेजी से हुआ वायरल

Namrita Malla Dance Video : भोजपुरी सिनेमा एक से एक खूबसूरत एक्ट्रेस की कमी नहीं है. लेकिन नम्रता मल्ला (Namrita Malla) की खूबसूरती के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. आमतौर पर ही देखने को मिलता है कि नम्रता मल्ला अपनी खूबसूरत अदाओं के साथ लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार नीलकमल और नम्रता माला का गाना 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' काफी पॉप्युलर हो रहा है. इस गाने को दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिला है कि इस गीत पर अब तक 213 मिलियन व्यूज आ चुके है. व्यूज के हिसाब से इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार नीलकमल (Neelkamal Singh) और खूबसूरत एक्ट्रेस नम्रता मल्ला दोनों की जोड़ी ही कमल नजर आ रही है. इन दोनों के शानदार डांस का जादू फैंस पर छाया हुआ है. सुपरस्टार नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का यह गाना दर्शकों द्वारा बार-बार सुना जा रहा है. इस गाने में नीलकमल सिंह जमकर मस्ती कर रहे हैं.

भोजपुरी गाने के बोल 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' को भोजपुरी के आधिकारिक टी-सीरीज चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में सेंसेशन ने इसे भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बना दिया है. गीत को अभी भी रियल टाइम में खूब देखा जा रहा है. गाने को मिली इस बड़ी सफलता के लिए T-सीरिज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने ख़ुशी जाहिर की और कहा कि 200 मिलियन का आंकड़ा छू लेना बड़ी बात है.

गाना ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ ने यह कर दिखाया. इससे साफ़ पता चलता है कि अगर गानों की प्रस्तुति संयमित और तरीके से हो तो गाना लोगों को खूब पसंद आएगा.

Share this story