Bhojpuri Song : अरविंद अकेला कल्लू के इस नए गाने ने मचा दी इंटरनेट पर सनसनी, फैन्स हुए दीवाने

Bhojpuri Song : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर से तहलका मच गया है और वजह हैं सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू। उनका नया धमाकेदार गाना ‘गजबे के डोले’ हाल ही में JMF भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और कुछ ही घंटों में ये वीडियो वायरल हो गया।
रोमांस, मस्ती और जबरदस्त डांस से भरपूर ये सॉन्ग फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।
मासूम सिंह संग कल्लू की केमिस्ट्री बनी हिट
गाने की खास बात यह है कि इसमें कल्लू के साथ दिख रही हैं खूबसूरत और टैलेंटेड मासूम सिंह। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है।
कैमरे के सामने दोनों की मासूम जुगलबंदी और रोमांटिक अंदाज़ ने गाने को और भी ज्यादा खास बना दिया है। वीडियो में उनके डांस मूव्स, कलरफुल बैकड्रॉप और कैमरा वर्क ने गाने को सिनेमाई टच दे दिया है।
म्यूजिक और आवाज़ ने जोड़ा चार चांद
गाने की बात करें तो इसे गाया है अरविंद अकेला कल्लू और खुशी कक्कड़ ने। दोनों की आवाज़ गाने में जान डाल देती है।
इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं प्रियांशु सिंह, जिन्होंने गाने को मॉडर्न बीट्स के साथ खूबसूरत भोजपुरी टच दिया है। वहीं इसके बोल लिखे हैं प्रिंस प्रियदर्शी ने, जो बेहद कैची और दिल को छूने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #GajabeKeDole ट्रेंड करने लगा। फैंस गाने के वीडियो पर कमेंट्स और रील्स के ज़रिए अपनी दीवानगी ज़ाहिर कर रहे हैं।
यूट्यूब पर इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं और माना जा रहा है कि ये गाना आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकता है।