Gori Nagori Dance : सपना चौधरी को टक्कर देती नजर आई गोरी नागोरी, डांस देख हर कोई हुआ दीवाना

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी का डांस एक बार फिर सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक छाया हुआ है। हरियाणवी डांस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं गोरी नागोरी ने हाल ही में एक लाइव शो में ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी कि पब्लिक का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया।
‘तेरी आंख का काजल’ गाने पर जब उन्होंने स्टेज पर कमर मटकाई, तो हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया।
बड़ों में भी जगा दिया जोश
शो में मौजूद बुजुर्ग लोग भी उनके डांस को देख खुद को रोक नहीं पाए। गोरी नागोरी के ठुमकों ने जैसे उनकी जवानी लौटा दी हो। उनके एक्सप्रेशन्स और इशारों ने दर्शकों के दिल को इस कदर छू लिया कि लोग महसूस करने लगे जैसे वह खुद उनसे संवाद कर रही हों।
गोरी की एनर्जी देखकर युवाओं के साथ-साथ उम्रदराज लोग भी वाहवाही करते नहीं थक रहे।
सपना चौधरी को दी सीधी टक्कर
हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी को लोग इस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार मानते हैं, लेकिन गोरी नागोरी की ताज़ा परफॉर्मेंस को देखकर फैन्स कह रहे हैं – "अब सपना को टक्कर मिल गई है।"
गोरी का आत्मविश्वास, अदाएं और स्टेज पर झूमता अंदाज़ यह साबित करता है कि वह भी अब सुपरस्टार बनने की रेस में शामिल हो चुकी हैं।
बचपन से था सपना, अब बन चुकी हैं स्टार
गोरी नागोरी का यह सफर आसान नहीं रहा। एक समय था जब उनके परिवार को उनका डांस पसंद नहीं था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
परिवार की नापसंदगी के बावजूद उन्होंने अपना सपना जिंदा रखा और आज उसी जुनून ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। गोरी का संघर्ष आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा दे रहा है।