Haryanvi Dance : दिलों पर राज कर रही हैं कशिश चौधरी, नई तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग

Haryanvi Dance : कशिश चौधरी के डांस मूव्स बना रहे हैं सोशल मीडिया पर धूम। सपना चौधरी की तरह अब स्टेज पर अपनी यूनिक अदाओं से दिल जीत रही हैं कशिश। देखें उनका धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस।
Haryanvi Dance : दिलों पर राज कर रही हैं कशिश चौधरी, नई तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस की दुनिया में अब एक नया नाम तेजी से उभर रहा है — कशिश चौधरी। सपना चौधरी ने जिस अंदाज़ और एनर्जी से करोड़ों दिलों को जीता था, अब उसी राह पर कशिश चौधरी भी कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

उनके डांस मूव्स में कुछ अलग ही बात है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींच लेती है। जिस तरह सपना चौधरी ने स्टेज पर अपनी यूनिक अदाओं से जादू चलाया था, ठीक वैसे ही कशिश भी अब लोगों के दिलों की धड़कन बनती जा रही हैं।

टाइट सूट में जब कशिश ने लगाए ठुमके, झूम उठा स्टेज

हाल ही में कशिश चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 'तेरा फिगर' गाने पर टाइट सूट पहनकर स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। उनकी अदाएं इतनी दिलकश हैं कि दर्शक पलक झपकाना तक भूल गए।

भारी भरकम फिगर और एक्सप्रेशंस से भरे उनके डांस मूव्स ने लोगों को क्रेजी कर दिया है। स्टेज पर उनकी मस्ती, स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज देखकर साफ है कि वह अब किसी से पीछे नहीं हैं।

कशिश चौधरी के डांस को देखकर दर्शकों के मुंह से सिर्फ तारीफें ही निकल रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें "नई सपना चौधरी" कहकर पुकारने लगे हैं। उनकी परफॉर्मेंस में वही जोश, वही रंगीनियत और वही कशिश नजर आती है जो सपना के डांस में होती थी।

यह कहना गलत नहीं होगा कि कशिश ने अब हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बनाना शुरू कर दिया है। उनके डांस में वो यूनिक अदाएं हैं जो हर उम्र के लोगों को बांधकर रखती हैं।

स्टेज पर मस्ती भरा अंदाज़, हर कदम पर ताली की गूंज

कशिश जब स्टेज पर आती हैं तो माहौल खुद-ब-खुद बदल जाता है। उनके एक-एक स्टेप पर लोग झूमने लगते हैं और तालियों की गूंज पूरे पंडाल को भर देती है।

उनके डांस में एक अलग ही रंग और रवानी है, जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देती है।

Share this story