Haryanvi Dance : धमाकेदार डांस से छाईं सपना चौधरी, नया गाना बना इंटरनेट सेंसेशन

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी का 'तेरी लत लग जागी' गाने पर पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Haryanvi Dance : धमाकेदार डांस से छाईं सपना चौधरी, नया गाना बना इंटरनेट सेंसेशन

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक पुराना डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना की अदाओं और एनर्जी ने फिर से फैंस को दीवाना बना दिया है।

काले सूट में खुले आसमान के नीचे सपना का देसी अंदाज़

वीडियो में सपना चौधरी ने सिंपल लेकिन क्लासी काले रंग का सलवार-सूट पहना हुआ है। सिर पर दुपट्टा, चेहरे पर सादगी और आंखों में आत्मविश्वास… जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा, वहां मौजूद भीड़ ने तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया।

खुले मैदान में हुए इस परफॉर्मेंस में सपना का देसी अंदाज़ लोगों को खूब भाया। यह धमाकेदार डांस वीडियो ‘चंदा वीडियो’ यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में अपलोड किया गया था।

सपना ने इसमें ‘तेरी लत लग जागी’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्म किया है। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को अब तक 185 मिलियन यानी 18.50 करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

‘तेरी लत लग जागी’ गाना बना इंटरनेट सेंसेशन

इस गाने को अपनी आवाज़ दी है सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ ने, वहीं इसके दिल को छू लेने वाले बोल नानू छोटीवाला ने लिखे हैं।

गाने का संगीत, लिरिक्स और सपना का जोश से भरपूर डांस परफॉर्मेंस – तीनों की जुगलबंदी ने इस वीडियो को बार-बार देखने लायक बना दिया है।

देशभर में हरियाणवी गानों को दिल से पसंद कर रहे लोग

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो सिर्फ हरियाणा या उत्तर भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ‘तेरी लत लग जागी’ टॉप ट्रेंडिंग हरियाणवी गानों में से एक बन चुका है।

Share this story