Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

जब सपना चौधरी ने कहा - मैं हूँ इंग्लिश मीडियम, फिर दिखाया अपने डांस का असली दम

Sapna chaudhary ka dance : इन दिनों सपना चौधरी का 'मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई' (me english medium padhi hui) गाना सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी अपने डांस मूव्ज से फैंस पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। 
जब सपना चौधरी ने कहा - मैं हूँ इंग्लिश मीडियम, फिर दिखाया अपने डांस का असली दम
When Sapna Choudhary said - I am English medium, then showed the real power of her dance

Sapna Choudhary stage Dance: आजकल ओर कुछ सालों से सपना चौधरी हरियाणा की सबसे खूबसूरत ओर पॉपुलर स्टेज डांसर हैं। हरियाणा की यह डांसिंग क्वीन अपने ठुमकों से फैंस को नाचने पर मजबूर कर देती हैं। इतना ही नहीं देसी क्वीन के नाम से फेमस सपना सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचाती हैं।

अब इन दिनों सपना का एक पुराना वीडियो (Sapna Chaudhary Dance Video)खूब वायरल हो रहा है जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस डांस वीडियो में सपना का जादू आज भी बरकरार है। सपना चौधरी का डांस दर्शकों पर बिजलियां गिरा रहा है।

धांसू डांस से किया हर किसी को मदहोश

इन दिनों सपना चौधरी का 'मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई' (me english medium padhi hui) गाना सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी अपने डांस मूव्ज से फैंस पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। वे हर किसी को मदहोश करती नजर आ रही हैं।

हालांकि अब पहले के मुकाबले स्टेज डांस (Sapna Choudhary stage dance) परफॉर्म करते हुए बेहद कम नजर आती हैं। लेकिन हरियाणा की शान सपना चौधरी के आए दिन कोई न कोई डांस वीडियो वायरल (sapna old dance video) होते ही रहते हैं। वे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पूरी दुनिया में उनका डंका बजता है।

फैंस कर रहे खूबसूरती व डांस की तारीफ

वैसे तो हरियाणा की देसी क्वीन के पुराने वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल होते हुए मिल जाते हैं। सपना जब भी स्टेज पर डांस परफॉर्म करना शुरू करती हैं, फैंस को दीवाना बना देती हैं। इस वायरल वीडियो (Sapna Choudhary viral dance)  में भी सपना चौधरी 'मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई' हरियाणवी गाने (haryanvi dance video) पर जमकर स्टेजतोड़ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

अब तक सपना चौधरी के इस वीडियो पर 1.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस इस डांस वीडियो के कमेंट बॉक्स में सपना की खूबसूरती व डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Share this story