Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के ठुमकों ने जीता बिहार का दिल, वीडियो हो रहा वायरल

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनके अंदाज, ठुमके और चेहरे की मुस्कान ही लोगों को उनका दीवाना बना देती है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीतने वाली सपना अब बिहार की मिट्टी में भी अपना रंग जमाती नजर आ रही हैं।
मुजफ्फरपुर में हुआ सपना का धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस
हाल ही में "RS म्यूजिक" नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें सपना चौधरी बिहार के मुजफ्फरपुर में स्टेज पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं।
यह पहला मौका है जब सपना बिहार में किसी पब्लिक इवेंट में डांस करती दिखीं।
वीडियो की शुरुआत होते ही भीड़ का शोर बता देता है कि सपना को देखने के लिए कितनी दीवानगी है। जैसे ही सपना ने स्टेज पर कदम रखा, दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
‘फौजी फौजन 2’ पर लगाए ऐसे ठुमके कि दिल जीत लिया
इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने ‘फौजी फौजन 2’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।
इस गाने को आवाज दी है हरियाणा के मशहूर गायक राज मावर ने। गाने के बोल लिखे हैं आमीन बारोदी ने, और संगीत दिया है टीआर म्यूजिक ने।
गाने की कहानी एक फौजी और उसकी पत्नी के इमोशनल रिश्ते को बयां करती है, जहां पत्नी अपने पति से शिकायत करती है कि वह उसे छोड़कर फौज में चला जाएगा।
इस भावनात्मक पृष्ठभूमि के बावजूद सपना का डांस दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, फैंस कर रहे तारीफ
सपना का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कमेंट्स में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
कोई कह रहा है "सपना ने तो आग लगा दी", तो कोई लिख रहा है "बिहार में पहली बार सपना को देखकर मजा आ गया"।