Sapna Choudhary Dance : फिर छाया सपना चौधरी का देसी जलवा, इस वीडियो ने बनाया नया रिकॉर्ड

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के वायरल डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल। ‘हवा कसूती साईं’ गाने पर उनके ठुमकों और मंच के नीचे नाचते ताऊ जी ने लूटी सारी महफ‍िल। देखें यह मजेदार वीडियो।
Sapna Choudhary Dance : फिर छाया सपना चौधरी का देसी जलवा, इस वीडियो ने बनाया नया रिकॉर्ड

Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का डांस देखना किसी जादू से कम नहीं होता। उनकी हर परफॉर्मेंस लोगों को बांधकर रख देती है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

एक नया वीडियो यूट्यूब चैनल ‘Sonotek Music’ पर रिलीज किया गया है, जिसमें सपना का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।

देसी अंदाज़ में सपना ने स्टेज पर मचाया धमाल

इस वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के सलवार-सूट में नजर आ रही हैं। उनका लुक बिल्कुल देसी है, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है।

वह ‘हवा कसूती साईं’ जैसे धमाकेदार गाने पर स्टेज पर धुआंधार डांस कर रही हैं। सपना का एनर्जी लेवल और उनके डांस मूव्स एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बना देते हैं।

ताऊ जी का डांस बना वीडियो की जान

हालांकि सपना का डांस हमेशा की तरह शानदार है, लेकिन इस वीडियो की सबसे खास बात बनी है स्टेज के नीचे खड़े ताऊ जी।

कुर्ता और पगड़ी पहने ये अंकल सपना के डांस से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि खुद ही थिरकने लगते हैं। एक पल को तो ऐसा लगता है कि स्टेज के असली स्टार वही हैं!

ताऊ जी न सिर्फ हाथ उठाकर सपना के स्टेप्स को कॉपी करते हैं, बल्कि बाद में अपने जेब से नोट भी निकालकर उड़ाने लगते हैं। यह नजारा वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देता है।

दर्शकों में जबरदस्त जोश, यूट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और लोग कमेंट्स में ताऊ जी की तारीफें कर रहे हैं। पांच महीने पहले रिलीज़ हुआ ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वह आज भी हरियाणवी डांस की सबसे बड़ी स्टार हैं। उनका डांस, उनकी सादगी और मंच पर उनका आत्मविश्वास दर्शकों को हमेशा से लुभाता रहा है।

जब उनके डांस में ताऊ जैसे फैंस का तड़का लग जाए, तो वीडियो वायरल होना तो तय है।

Share this story