Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का ये हिट गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, वीडियो देख लोग हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने 2018 में झज्जर में हुए एक कार्यक्रम में ‘चटक मटक’ पर ऐसा डांस किया कि आज भी लोग उसे नहीं भूल पाए। 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का ये हिट गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, वीडियो देख लोग हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance : साल 2018 में हरियाणा के झज्जर जिले में एक खास मौका था—श्रीकृष्ण गौशाला उत्सव। इस मौके पर रागनी का भव्य कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें आसपास के गांवों से हजारों लोग उमड़े थे।

लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में सबसे ज्यादा उत्साह था एक नाम को लेकर—सपना चौधरी। जैसे ही ऐलान हुआ कि सपना खुद स्टेज पर परफॉर्म करेंगी, भीड़ ने जैसे अपना सब्र खो दिया।

सपना चौधरी ने जब काले सलवार-सूट और लाल दुपट्टे में मंच पर कदम रखा और 'चटक मटक' गाने पर डांस शुरू किया, तो माहौल बिजली की तरह चमक उठा।

सपना की एनर्जी, उनके डांस मूव्स और उनका एक्सप्रेशन ऐसा था कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। सिर्फ एक गाना ही नहीं, उनका पूरा परफॉर्मेंस लोगों को आज भी याद है, जैसे कल की ही बात हो।

वीडियो ने यूट्यूब पर भी मचाया तहलका

इस डांस का वीडियो ‘Sonotek Masti’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जिसे सिर्फ एक साल में 12 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले।

करीब 19 मिनट के इस वीडियो में सपना के साथ अन्य हरियाणवी डांसर्स ने भी परफॉर्म किया था, लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही सपना के हिस्से में ही आई।

छह साल बीत चुके हैं, लेकिन झज्जर की वो शाम आज भी दर्शकों की यादों में जिंदा है। स्टेज पर सपना की एंट्री से लेकर उनके एनर्जेटिक मूव्स तक—सबकुछ सोशल मीडिया पर आज भी वायरल होता रहता है।

यही सपना चौधरी की असली पहचान है—जो सिर्फ परफॉर्मर नहीं, बल्कि एक इमोशन बन चुकी हैं।

Share this story