Fatty Liver Problem : चुपके से बढ़ रहा खतरा, जानें कैसे बचाएं अपनी जान
कुछ लोगों को फैटी लिवर की समस्या होती है लेकिन इसके बावजूद भी वह जंक फूड और ऑयली खाना खाते हैं। जो पूरी तरह से गलत है। कुछ लोगों को फैटी लिवर होता है लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसे में यहां जानिए कि कैसे पता कर सकते हैं कि आपको फैटी लिवर की समस्या हो गई है।
पेट में हमेशा रहता है दर्द
अगर किसी व्यक्ति का लिवर फैटी हो जाता है तो उसे पेट में दर्द का एहसास होता रहता है। ये दर्द ज्यादातर पेट के ऊपरी सीधे हिस्से में महसूस होता है। कुछ लोगों को सूजन भी हो सकती है।
स्किन और आंखों का रंग होता है पीलिया
जब किसी का लिवर फैटी होता है तो स्किन या आंखों में पीलापन दिख सकता है जो पीलिया का संकेत है। ऐसा इसलिए क्योंकि लीवर बिलीरुबिन को फिल्टर नहीं कर पाता है, जो पुरानी रेड ब्लड सेल्स से निकलने वाला एक खराब प्रोडक्ट है।
बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी
फैटी लिवर का पता लगने का सबसे कॉमन लक्षणों में से एक थकान भी है। ये ऐसी थकान होती है जिसकी वजह से आपके लिए रोजाना की एक्टिविटीज को कर पाना भी मुश्किल होता है। वहीं शारीरिक शक्ति या सहनशक्ति में कमी होना भी फैटी लिवर का संकेत है।
शरीर में खुजली
जब किसी व्यक्ति का लिवर फैटी है तो उसे स्किन पर खुजली की दिक्कत हो सकती है। खासकर ये खुजली चेहरे पर होती है। कुछ लोगों के फैटी लिवर होने पर वजन भी कम होने लगता है।
[फैटी लिवर की समस्या, कैसे पता करें फैटी लिवर की समस्या है या नहीं, फैटी लिवर की दिक्कत को कैसे पहचाने, फैटी लिवर के बाद क्या दिक्कतें होती हैं।, फैटी लिवर, Fatty LIver, How to know if you have fatty liver problem, What happens if Someone has fatty liver]