ईडी ने अवैध खनन मामले में 19.31 करोड़ रुपये जब्त किए (लीड-1)
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), (जिसने शुक्रवार को झारखंड में अवैध खनन और मनरेगा फंड के दुरुपयोग से संबंधित पीएमएलए मामले में देश भर में 18 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की) ने झारखंड स्थित सीए के घर से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी के साथ-साथ आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त किया है।
May 7, 2022, 00:27 IST


रात आठ बजे छापेमारी खत्म हुई।
एक सूत्र ने बताया कि जिस सीए के घर पर छापा मारा गया वह आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबी हैं, जिनके परिसरों पर भी छापेमारी की गई थी।
ईडी ने सारा कैश जब्त करने के बाद सीए का बयान दर्ज किया है।
छापेमारी रांची, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलाटा, मुजफ्फरपुर, सहरसा और फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई हिस्सों में की गई।
एक सूत्र ने कहा, हमने छापेमारी में कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के निवासियों की टीमों ने तलाशी ली।
ईडी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। ईडी की टीमों को स्थानीय पुलिस ने मदद की।
--आईएएनएस
एचके