जम्मू-कश्मीर के बडगाम से दो आतंकवादी के सहयोगी गिरफ्तार
श्रीनगर, 6 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार गजवतुल हिंद (एजीयूएच) के दो आतंकवादी सहयोगियों को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
May 6, 2022, 22:06 IST


उनकी पहचान डंगेरपोरा रजवान निवासी अमीर मंजूर बुडू और गांदरबल के पुट्टरमुल्ला सफापोरा निवासी शाहिद रसूल गनी के रूप में हुई है।
उनके पास से एक हथगोला और 25 एके-47 राउंड सहित गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
--आईएएनएस
एचके/