मैड्रिड विस्फोट में 18 घायल, दो लापता
मैड्रिड, 7 मई (आईएएनएस)। स्पेन के मैड्रिड में हुए विस्फोट में 18 लोग घायल हो गये जबकि दो लोग लापता हैं।
May 7, 2022, 12:33 IST


चीन की न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे मैड्रिड के सैलामैन्का इलाके में हुये विस्फोट में 18 लोगों के घायल होने और दो लोगों के लापता होने की खबर है। घायलों में दो बुजुर्गो की हालत गंभीर है।
शुरुआती जांच से गैस लीक के कारण विस्फोट होने की बात पता चली है।
मैड्रिड के मेयर जोस लुईस अल्मेडा ने कहा कि लापता दोनों लोग मजदूर थे, जो संभवत बिल्डिग की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। उन्होंने इस घटना में उन लोगों के मारे जाने की आशंका को खारिज नहीं किया।
मेयर ने बताया कि दोनों मजदूत संभवत: ग्राउंड फ्लोर पर गिर गये हैं अंौर वे मलबे में दबे हैं। दमकलकर्मी उनकी तलाश में जुटे हैं।
--आईएएनएस
एकेएस/आरएचए