Doonhorizon

संघ के 5 नेता थे निशाने पर, मिली सुरक्षा; पीएफआई से बरामद लिस्ट से खुलासा

इस खुलासे के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर पीएफआई (PFI) के टारगेट वाले पांचों संघ नेताओं को वाय श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
संघ के 5 नेता थे निशाने पर, मिली सुरक्षा; पीएफआई से बरामद लिस्ट से खुलासा

नई दिल्ली। आतंकी संगठन पीएफआई (PFI) से बरामद लिस्ट में संघ के उन 5 बड़े नेताओं के नाम मिले, जिनकी हत्या की जाना थी।

इस खुलासे के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर पीएफआई (PFI) के टारगेट वाले पांचों संघ नेताओं को वाय श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इन नेताओं के नाम अभी गोपनीय रखे गए हैं।

एनआईए छापे के दौरान देशभर से पीएफआई के उन 250 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो टेरर फंडिंग में शामिल थे। यह पैसा वे आतंक फैलाने, हत्याएं करने और देश में अलगवाद बढ़ाने के लिए खर्च करने वाले थे।

उनसे पूछताछ जारी है।

Share this story