तेलंगाना में नक्सलियों के खिलाफ हुई मुठभेड़, 7 मरे, करोड़ों रुपये के मिले हथियार

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है।मृतकों में महिला नक्सली समेत शीर्ष कमांडर भी शामिल है।
जवानों ने मुठभेड़ स्थल से एके-47 समेत कई हथियार भी बरामद किए हैं। आज सुबह से ही दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र के चलपाका के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है।तेलंगाना पुलिस ने बताया कि ग्रेहाउंड के जवानों और माओवादियों के बीच उस समय मुठभेड़ हुई, जब जवान तलाशी अभियान के लिए निकले हुए थे।
पुलिस ने कहा कि मौके से 2 एके-47 और एक इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में दूसरे हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान तेलंगाना स्टेट समिति सदस्य कुरसम मंगू उर्फ पपन्ना या भद्रू, डिविजनल समिति सदस्य इगोलपू मल्लैया ऊर्फ मधु, एरिया समिति सदस्य मुचाकी देवल और मुचाकी जमुना और पार्टी के 3 सदस्य जयसिंह, किशोर और कामेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक घंटे से भी अधिक समय तक चली इस मुठभेड़ में चर्चित नक्सलवादी भद्रू की टुकड़ी के 7 सदस्य मारे गए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 : अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, ‘आप’ अकेले लड़ेगी, गठबंधन नहीं होगा