Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के 3098 नए केस, तीन और मरीजों की मौत

Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3098 नए सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोविड के 4207 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस दौरान महामारी की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हुई है।
एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 मामले आए थे जबकि तीन की मौत हुई थी।महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3098 नए मामले सामने आने के बाद कुल 20,820 एक्टिव केस हो गए हैं।
वहीं राज्य में छह लोगों की मौत के बार महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,47,949 पर पहुंच गया।
एक दिन पहले आए थे 1,515 मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले मिले थे। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई थी, जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,943 पर पहुंच गया थी।
बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.87 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गयी। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 6.39 प्रतिशत दर्ज की गयी।
मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नये मामले दर्ज किये गये जो एक दिन पहले के मामलों से 43.36 प्रतिशत कम हैं। बीएमसी ने एक बुलेटिन में कहा कि शहर में अब तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,15,473 हो गयी है, वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामले 19,619 पर पहुंच गये। मुंबई में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार पांचवें दिन कम हुए हैं।