रायपुर में RSS की तीन दिवसीय समन्वय बैठक में 36 संगठनों के प्रमुख कर रहे शिरकत

रायपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक (All India Coordination Meeting) शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के जैनम मानस भवन में शुरू हो गई। बैठक से पहले सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Sarkaryavah Dattatreya Hosabale) ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन किया।
इस तीन दिवसीय बैठक में भाजपा, विहिप, बीएमएस और अभाविप समेत 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ही रायपुर पहुंच गए थे।
संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रचार प्रमुख कनिराम ने बताया कि बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय एवं सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। गौसेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता आदि विषयों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। संगठन के विस्तार और विशेष प्रयोगों की जानकारी भी साझा की जाएगी।
बैठक में संघ के पांचों सह सरकार्यवाह- डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, मुकुंद जी और रामदत्त चक्रधर, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश जोशी उपाख्य भैयाजी, सुरेश सोनी, वी भाग्गया, विद्या भारती के महामंत्री गोविन्द महंती, अभाविप के संगठन मंत्री आशीष चौहान, महामंत्री निधि त्रिपाठी, विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांतक्का, कार्यवाहिका अन्नदानम सीताक्का, सेवा भारती की महामंत्री रेणु पाठक, भाजपा अध्यक्ष नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, बीएमएस के अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या, संगठन मंत्री बी. सुरेन्द्रन, भाकिसं के संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी, संस्कृत भारती के संगठन मंत्री दिनेश कामत सहित 240 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित हैं।